सुनसान घर को चोरो ने बनाया निशाना, नकदी और सोना किये पार, नोटों के बंडल को कर दिए आग के हवाले
आपने आज तक चोरी का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो जाते है यह सुना होगा लेकिन यहाँ चोर एक कई दिनों से बन्द कमरे में निशाना बनाया और वहां रखे सोने तथा कुछ नकदी पैसे ले लिए वहीं एक कमरे में रखे पैसे को आग के हवाले कर दिए। जो अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
झारखंड की राजधानी रांची में एक बंद पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां से सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
लेकिन चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने एक कमरे में नोटों के बंडल जला दिए. घर के कुछ सामान को भी चोरों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मामला राजधानी के बरियातू इलाके का है. जहां बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. वो घर पिछले कई दिनों से बंद था. पुलिस के मुताबिक घर के मालिक अपने निजी काम की वजह से 12 जून को जिले से बाहर गए थे. जब वे वापस लौट कर अपने घर आए तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए.
उनके घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर आलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने उनके घर से 60 हजार रुपये कैश और सोने के कई गहने चोरी कर लिए. इसके अलावा चोरों ने एक अजीब हरकत भी की. घर में एक कमरे में कई दूसरे सामान को आग के हवाले किया गया था और वहां हजारों रुपये के नोट के बंडल भी जलाए गए.
सामान और नोटों के बंडल को आग लगाकर क्यों बर्बाद कर दिया गया? यह सबसे बड़ा सवाल है । मकान मालिक ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि शातिर चोरों का कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
0 टिप्पणियाँ