भाजपा कर रही है कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन -:प्रदीप सिंह दीपू
सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि भाजपा के सांसद एवं विधायक सहित जिले के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति हेतु लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन 16 जून से जारी की गई है उसमें किसी भी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐसे कार्यक्रम जिसमें भीड़ एकत्रित हो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद भी भाजपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जो आपदा प्रबंधन ग्रुप के सर्वे सर्वा भी है लगातार कभी टीकाकरण के नाम पर कभी वृक्षारोपण के नाम पर और कर कभी अन्य बहाने बनाकर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर कोरोना संक्रमण फैलाने का घिनौना कृत्य कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रचार की भूखी भाजपा द्वारा भारी मात्रा में एकत्र की जा रही भीड़ में ना मास्क लगाने और ना ही आवश्यक दूरी का पालन किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों की प्रशासन को ना केबल जानकारी रहती है बल्कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी उसमें शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश की सरकार में है इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की प्रथम जिम्मेदारी भी उसी की है लेकिन भाजपा द्वारा राजधर्म भूलकर झूठे प्रचार की हवस में खुल्लम खुल्ला नियम एवं गाइड लाइन का उल्लंघन करने का बुरा असर जनमानस पर भी पड़ रहा है। यही कारण है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की सख्त चेतावनी के बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह से नियम कानूनों को बलाए ताक पर रखकर भीड़ भाड़ इकट्ठा करके कार्यक्रम किए जा रहे हैं उससे आने वाले समय में कोरोना के कहर से जिले को बचाना मुश्किल हो जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा भारतीय जनता पार्टी से कोरोना प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का जिला प्रशासन से आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ