कमिश्नर ने महिला बाल विकास अमले को लगाई कड़ी फटकार,लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही
शहडोल।
कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा ने संवेदना अभियान की समीक्षा के दौरान सीधे तौर पर कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल नहीं उठाने पर और मोबाइल फोन पर चर्चा नहीं करने की स्थिति में संबंधी क्षेत्र के पर्यवेक्षक को निलंबित किया जाएगा तथा उस क्षेत्र के परियोजना अधिकारी की एक वेतन वृद्वि रोकी जाएगी तथा परियोजना अधिकारियों द्वारा मोबाइल बंद रखे रहने पर तथा मोबाइल पर चर्चा नही करने की स्थिति में संबंधी जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर महिला बाल विकास अमले को कड़ी फटकार लगाई। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर ने पूरक पोषण आहार वितरण की वस्तुस्थिति जानने के लिए गत दिवस शहडोल संभाग की लगभग 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर चर्चा के लिए सम्पर्क स्थापित किया गया था किन्तु अधिकांश के मोबाइल नम्बर बंद पाए गए और कुछ ने रिसीव नहीं किया। कमिश्नर ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मध्य समंवय की नितांत आवश्यकता है। शहडोल संभाग से कुपोषण के कंलक को दूर करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच समन्वय होना चाहिए। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुचिता होना चाहिए तभी हम कुपोषण को कम कर सकेगें और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी ला सकेगें। कमिश्नर राजीव शर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संभाग में अधूरे आंगनबाडी भवनों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि निर्माण की सतत मानिटरिंग होनी चाहिए तथा भवनों का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ