जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटू पयासी ने वैक्सीन लगवाने के लिए की अपील
सीधी।
सत्य सरोवर समाज सेवा संस्थान के सचीव, जनपद सदस्य,एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मडवास कृष्णलाल पयासी (छोटू भैया) ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की उन्होंने कहा कि 21 तारीख को पूरे मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है उसी क्रम में मझौली जनपद के दादर ग्राम पंचायत में भी महा वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें 18 से 45 वर्ष वालों को प्रथम डोज का टीका लगाया जाएगा समस्त सामाजिक एवं प्रबुद्ध जन व्यवसाई किसान भाई कर्मचारी बंधुओं से अपील है कि अधिक से अधिक लोगों को लेकर जोगीपाहाडी के खासाडोल विद्यालय में लेकर पहुंचे और टीका लगवाए जिससे कोरोना महामारी से निजात मिल सके, आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल-कॉलेज प्रतिष्ठान सब बंद पड़े हुए हैं इसलिए आम जनमानस में बहुत इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हुआ है विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने दावा किया है कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को कोरोना जैसी बीमारी अटैक नहीं कर पाती है। वैक्सीन ही सबसे बड़ा उपचार है जिससे निजात मिल सकती है। छोटू पयासी ने कहा कि वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज में वैक्सीन को लेकर भ्रमित किया जा रहा है उससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है अधिक से अधिक लोगों को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें जिससे सभी स्कूल कॉलेज प्रतिष्ठान चालू हो सके । पयासी ने कहा कि आने वाले समय में बिना वैक्सीन वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक जगहों में उपस्थित रहने की जगह नहीं मिल पाएगी अतः एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देने के लिए सभी को साथ मिलकर के आगे आना होगा और इस मिशन को सफल बनाना होगा।
0 टिप्पणियाँ