गरीबों की मदद के लिए एजुकेट गर्ल संस्था आई आगे ,घर-घर बांट रही राशन, अपर कलेक्टर के हाथों हुई शुरुआत
एजुकेट गर्ल्स संस्था के मीडिया प्रभारी जीवेंद्र सिंह तिवारी ने जानकारी देकर बताया कि , संस्था प्रमुख सफीना हुसैन के मार्गदर्शन में ,एजुकेट गर्ल्स जिला कार्यालय सीधी के द्वारा कोरोनावायरस के महामारी प्रकोप को देखते हुए सीधी जिले के सिहावल ब्लॉक में 49/- कुसमी ब्लॉक 34, सीधी, मझौली और रामपुर नैकिन ब्लॉक में 223/- गरीब परिवारों को राशन सामग्री पैकेट का वितरण घर - घर जाकर चिन्हित गरीब परिवारो को वितरित किया गया , जिसके लिए सर्वप्रथम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सीधी से , डिप्टी कलेक्टर श्री हर्सल पंचोली जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी ब्लॉक में गाड़ी को रवाना किया गया जिसमे एजुकेट गर्ल्स संस्था सीधी के जिला प्रबंधक आरिफ मोहम्मद , जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहनवाज खान सहित संस्था के अन्य खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ।एजुकेट संस्था के जिला प्रबंधक आरिफ मोहम्मद ने जानकारी देकर बताया कि संस्था ने पिछले वर्ष भी सीधी जिले में गरीब परिवारों को मदद की थी और आगे आने बालों दिनों में भी संस्था समुदाय में हरसंभव मदद करती रहेंगी , और जिले में बालिका शिक्षा के महत्व को भी बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी ।
0 टिप्पणियाँ