सीधी : रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग,डॉक्टर शशांक ने किया ब्लड डोनेट
मझौली।
आज 7 जून सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर मझौली क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यहां पर 15 यूनिट रक्त डोनट किया गया। बता दें कि ब्लड बैंक सीधी में रक्त की कमी को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार ब्लड बैंक प्रभारी सीधी अवनीश पांडे द्वारा जो पूर्व में मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा अपनी कार्यकुशलता के कारण क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हैं के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर क्षेत्र के युवाओं से रक्त डोनेट की अपील की गई जहां पर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर शशांक जयसवाल के साथ मझौली क्षेत्र के कई युवा उक्त शिविर में भाग लेकर रक्त डोनट किए। ब्लड बैंक प्रभारी सीधी डॉक्टर अवनीश पांडे द्वारा बताया गया कि जिले के इकलौते ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी है साथ ही संक्रमण के प्रभाव के कारण ब्लड की मांग हमेशा बढ़ती जा रही है जिसकी पूर्ति के लिए जिले भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है इसी तारतम्य में आज मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके पूर्व शिविर की जानकारी देते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई थी जहां पर क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्त डोनेट किया जो वर्तमान परिस्थिति के लिए अति महत्वपूर्ण है यह पहली बार नहीं बल्कि हर शिविर में युवा उत्साह पूर्वक भाग लेकर रक्त डोनेट करते हैं जिसके लिए मैं मझौली क्षेत्र के युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा करता हूं कि इसी तरह आने वाले समय में भी इनका सहयोग इसी तरह मिलता रहे। रक्त डोनेट करने वालों में डॉक्टर शशांक जयसवाल, उज्जवल मिश्रा, अभिषेक सहा फार्मासिस्ट मझौली, कुलदीप गुप्ता( बम्पी), संजय गुप्ता, अंकित सोनी, हितेश गुप्ता, विकास गुप्ता, अमन तोमर, राजकुमार नामदेव, विनय पांडे, विकास गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ