सीधी जिले में एक जुलाई से प्रारम्भ होगा विशेष टीकाकरण महाअभियान,जानिए वैक्सिनेशन केंद्रों के नाम

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

सीधी जिले में एक जुलाई से प्रारम्भ होगा विशेष टीकाकरण महाअभियान,जानिए वैक्सिनेशन केंद्रों के नाम



सीधी जिले में एक जुलाई से प्रारम्भ होगा विशेष टीकाकरण महाअभियान,जानिए वैक्सिनेशन केंद्रों के नाम



सीधी।
   जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया, कि  जिले में 30 जून को कोई टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किये जायेंगे। जिले में एक से 3 जुलाई 2021 तक विशेष टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत बड़ी संख्या में आमजनों को वेक्सीन लगाई जायेगी।

        एक जुलाई 2021 को केवल कोविशील्ड वेक्सीन के सत्र आयोजित होंगे और 2 जुलाई शुक्रवार को नियमित टीकाकरण होने से कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किये जायेंगे। 3 जुलाई 2021 को केवल कोवेक्सिन के सत्र आयोजन होंगे। अतः आमजन एक जुलाई 2021 से वेक्सीन सेंटर पर वेक्सीन लगवाने आये और असुविधा से बचें।

एक जुलाई को 37 केन्द्रों में होगा टीकाकरण
 ------
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि गुरूवार एक जुलाई को विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत ग्राम रामपुर, देवमठ, कोटा एवं खोखरा, विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम खरहना, कपूरी कोठार, अल्ट्रा टेक, स्कूल रामपुर, झांझ, तितिरा शुक्लान, अमरपुर, चुरहट सीएचसी, भेलकी, करौदिया, बोकारो, कथारिहा, जमुनिहा, बुईया डोल एवं खड्डी खुर्द, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत ग्राम डागा, मझौली सीएचसी, मडवास, नदहा, कन्जवर, ताला खंतारा, धुअडोल, सहिजनाहा, जडौरी, सिकरा, टिकरी एवं चमारा डोल तथा सीधी शहर में उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 , क्रमांक 02  एवं जिला आयुर्वेद अस्पताल में टीकाकरण किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ