महिला पत्रकार से चोर ने कहा कि भगवान के कहने पर चोरी की , अब तुम्हारा दिल चुरा लूंगा
एक चोर का अजीबोगरीब बयान सुनकर सब दंग रह गए, चोर एक कार को चुराकर भाग रहा था जिसे सीसीटीवी फुटेज के जरिये उसे पुलिस गिरफ्तार कर ली थी वहीं जब चोरी करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि उसे भगवान ने चोरी करने के लिए कहा था, जब एक महिला पत्रकार के द्वारा पूछा तो उसने कहा कि हम आपका दिल भी चुरा लेंगे। यह बात सुनकर सभी भौचक्के रह गए।
एक चोर ने चोरी करने के बाद अजीबोगरीब बात कह दी और उसकी बात सुनने के बाद खुद पुलिसवाले भी हैरान हैं। गिरफ्तार होने के बाद जब चोर से मीडिया ने पूछा कि आखिर तुमने चोरी क्यों की, तो उसने कहा कि उसे चोरी करने के लिए भगवान ने कहा था।
भगवान ने चोरी करने को कहा था'
अल्बामा का रहने वाला ये चोर एक कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने एक फायर स्टेशन से कार चुरा ली और जब पकड़ा गया तो अजीबोगरीब दलील देने लगा। गुरूवार को चोरी के बाद पुलिस की तरफ से आरोपी को पकड़ने के लिए एक सीसीटीवी फूटेज जारी किया गया था, जिसमें वो फायर स्टेशन से कार चुराकर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। ये कार 2009 मॉडल का है और क्राउन विक्चोरिया के नाम पर है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम जेफरी मैककैंट्स के तौर पर की गई है और आरोपी ने कार चुराने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। लेकिन, आरोपी ने कहा है कि वह एक दिव्य काम कर रहा था। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कैमरे के सामने कहा कि वो भगवान के कहने पर एक दिव्य कार्य कर रहा था और भगवान ने उसे कार चुराने के लिए कहा था। इसके बाद वो वहां मौजूद महिला पत्रकार से भी फ्लर्ट करने लगा। चोरी का कारण पूछे जाने पर आरोपी शख्स ने रिपोर्टर से कहा कि, "मैडम, अगर मेरे पास आप जैसी महिला होती तो मुझे कार चुराने की जरूरत नहीं होती। लेकिन मैंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। और भगवान मुझे हमेशा चोरी में मदद करते हैं।
उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ था, फिर भी वो महिला पत्रकार से फ्लर्ट करने से बाज नहीं आ रहा था। आरोपी ने पुलिस के सामने ही महिला पत्रकार से कहा 'मैं जो भी करता हूं, भगवान उसमें मेरी मदद करते हैं। हर काम में। मैं आपका दिल चुरा लूंगा'। हालांकि, भगवान ने इस बार आरोपी की मदद नहीं की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
0 टिप्पणियाँ