मानसून ने दी दस्तक: मध्यप्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मानसून तेज गति से आगे बढ़ते हुए मुंबई तक पहुंच चुका है और महानगर में झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। देश के उत्तरी इलाकों में भी मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अन्य शहरों को जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात में मुंबई में अच्छी बारिश हो रही है। इधर मध्य प्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है।
मध्य प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक की घोषणा कर दी है. यानि एमपी में भी अब मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए येलों अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट जारी:-
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
वहीं राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खरगौन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
इससे पहले 15 जून तक मध्य प्रदेश में आने की संभावना जताई गई थी. लेकिन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण मध्य प्रदेश में 7 दिन पहले ही मानसून की दस्तक हो गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है, इससे पहले एमपी में प्री मानसून में भी अच्छी बारिश हुई है. 15 जून 2021 तक मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी की संभावना है. वहीं मानसून की दस्तक के बाद लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.
0 टिप्पणियाँ