सीधी कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला सह प्रेसवार्ता आयोजित,इन 70 केंद्रों में कल होगा वैक्सिनेशन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला सह प्रेसवार्ता आयोजित,इन 70 केंद्रों में कल होगा वैक्सिनेशन



सीधी कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला सह प्रेसवार्ता आयोजित,जानिए कल कहां कहाँ होगा वैक्सिनेशन



सीधी।
  कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जिले में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मीडिया कार्यशाला सह प्रेस वार्ता में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच अभियान के संबंध में जानकारी और जागरूकता होना आवश्यक है तथा इसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दौरान मीडिया ने सराहनीय कार्य किया है, जिससे संक्रमण को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। अब हमें जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए सभी के टीकाकरण के लिए प्रयास करने होंगे।

     मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जिले ने अप्रैल माह में टीकाकरण में अच्छा कार्य किया है, लेकिन मई माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि तथा भ्रांतियों के कारण टीकाकरण की प्रगति में कमी आयी है। लोगों के मन में वैक्सीनेशन से जुड़ी जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करना जरूरी है। शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करने तथा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गॉवों और शहरों में प्रत्येक स्तर पर लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता मीडिया के सक्रिय सहयोग के बिना संभव नहीं है।

     कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिवस 21 जून को सम्पूर्ण जिले में 8 हजार 2 सौ लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मीडिया के साथियों का सहयोग अपेक्षित है। महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए जिले में 70 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने मीडिया के सभी साथियों से वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने और वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने हेतु सहयोग की अपील की। 

कोविड अनुकूल व्यवहार को जीवनचर्या में करना होगा शामिल
-----
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी कम जरूर हुआ है, लेकिन यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। हम सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को अपनी जीवन चर्या में शामिल करना होगा। केवल अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर रखें, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, दो गज की दूरी का ध्यान रखें तथा अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। कोरोना के संभावित लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच कराएं तथा स्वयं को आइसोलेट कर चिकित्सीय मार्गदर्शन में ही अपना उपचार कराएं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में हमारी जागरूकता ही मार्ग दिखाएगी।

70 केन्द्रों में होगा वैक्सिनेशन
------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन के लिए जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। आगामी एक सप्ताह के लिए टीकाकरण सत्रों का प्लान बनाकर सभी से साझा किया गया है। सोमवार को विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत ग्रामपंचायतों कुसमी, पोड़ी, लुरघुटी, टमसार, भुईमाड़ एवं भदौरा में, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत ग्रमपचायतों में रामपुर, कोदौरा, बघौड़ी, चितांग, पहाड़ी उत्तर, लौआर, तेंदुआ, बहरी, अमिलिया, तेन्दुहा नं. 2, हिनौती, अमरपुर, सजही, खड़बडा एवं बारी कोठार में, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अतंर्गत ग्राम पंचायत एचएसएस स्कूल सेमरिया, मौहरिया कला, लकोड़ा, सलैहां, भेलकी खुर्द, कुस्परी, सेदुरा, पटौहां, पनवार बघेलान, गांधी ग्राम, चौफाल पवाई, मधुरी पवाई, धुम्मा, विजयपुर एवं बरम्बाबा में, विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलई, सिकारगंज, पीएचसी बघवार, स्कूल रामपुर, घटोखर, पड़खुरी 587, बड़खरा पीएचसी, चुरहट, डढिया, हनुमानगढ़, पोस्ता, कठार, कुशमहर, बरौं एवं खड्डी में, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत दादर, कंजवार, गजरी, नौढिया, पोड़ी, मझौली, अमहिया, अकला, जोबा, खंचुरा, मेडरा एवं  देवरी में तथा सीधी शहर अंतर्गत क्रमांक 1 स्कूल एवं क्रमांक 2 स्कूल में टीकाकरण किया जायेगा।

टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित
-----
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ही टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग एक लाख 35 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, किसी को भी गंभीर समस्याएं नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद कुछ व्यक्तियों को बुखार आना या दर्द होना स्वाभाविक है। यह 1 से 2 दिन में पूरी तरह ठीक हो जाता है। इससे घबराएं नहीं और अपने जीवन की रक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।

  मीडिया कार्यशाला में मीडिया के अनेक सार्थियों द्वारा वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक किए जाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मीडिया कार्यशाला जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ