सीधी:अज्ञात परित्यक्त अवस्था मे मिली 4 माह की मासूम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अज्ञात परित्यक्त अवस्था मे मिली 4 माह की मासूम



सीधी:अज्ञात परित्यक्त अवस्था मे मिली 4 माह की मासूम

सीधी।

   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेष सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी सेमरिया उप निरीक्षक संतोष त्रिपाठी द्वारा अज्ञात बालिका उम्र लगभग 4 माह बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। अज्ञात बालिका दिनांक 01.06.2021 के सुबह ग्राम करनपुर मे रोड के पास परित्यक्त अवस्था मे गांव के कुछ छोटे बच्चों द्वारा देखी गयी। गांव के व्यक्तियों द्वारा पुलिस चौकी सेमरिया डायल 100 को सूचना दी गयी जिस पर डायल 100 व पुलिस चौकी सेमरिया प्रभारी संतोष त्रिपाठी द्वारा बालिका को अपने संरक्षण मे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया मे स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और बालिका को बाल कल्याण समिति सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव द्वारा सतना सेवा भारती षिषु गृह मातृछाया जिला सतना के संरक्षण मे सुपुर्द किये जाने का आदेष प्रसारित किया गया है। 

     परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा बालिका का जिला चिकित्सालय मे बाल रोग विषेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विषेष किषोर पुलिस इकाई व चाइल्ड लाइन के माध्यम से निजी बाहन द्वारा  षिषुगृह भेजा गया है। 

     श्री सिंह द्वारा बालिका के माता-पिता, संरक्षक का दावा करने वाले व्यक्तियों अथवा बालिका को जानने पहचानने वाले व्यक्तियों से आग्रह किया गया है कि बालिका के संबंध मे जानकारी रखने वाले व्यक्ति पुलिस चौकी सेमरिया, जिला बाल संरक्षण इकाई सीधी, बाल कल्याण समिति सीधी मे आवष्यक दस्तावेजों सहित दावा प्रस्तुत कर सकते है। यदि बालिका के माता-पिता अथवा संरक्षक 30 दिवस के अंदर बालिका को प्राप्त करने के लिए दावा प्रस्तुत नही करते है तो उक्त बालिका को दत्तक ग्रहण के लिए विधि मुक्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ