गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने 4 करोड़ 8 लाख की लागत की सड़क का किया भूमिपूजन
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पंचायत जखौरिया में 4 करोउ़ 8 लाख रूपये के सड़क निर्माण कार्य कार्य का पूजन करते हुए कहा कि ग्राम जखौरिया में शीघ्र ट्रांसफार्मर स्थापित कर एक माह के अंदर मुक्तिधाम बना दिया जायेगा।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्य मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीब एवं पात्र लोगों को निःशुल्क प्रदान किये खाद्यान वितरण की जानकारी प्राप्त कर शासन की विभिन्न योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन जमीनी हकीकत की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम जखौरिया में विकास के कार्यो की आज सौगात देकर अपना फर्ज निभाया है। गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जावेगी।
गृहमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रामप्रकाश कुशवाहा की असमयिक मृत्यु होने पर परिजनों को शासन से सहायता उपलब्ध कराई जावे। गृह मंत्री ने कह कि प्रकरण का परीक्षण कर मृतक री रामप्रकाश कुश्वाहा के परिजनों को हर संभव सहायता शासन से उपलब्ध कराई जावेगी। गृह मंत्री ने ग्रामीणों के आवेदन पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के प्रकरणों का परीक्षण कर कृषकों को लाभ दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से जखौरिया सहित आस-पास के गांवों को मुख्य हाईवे पर पहंुचाने में समय एवं दूरी काफी कम होगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री कालीचरण कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, गिन्नी राजा परमार, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, धीरू दंागी, मुकेश यादव, अजय दुबे, प्रवीण पाठक, भगवान सिंह कुशवाहा, सरपंच ख्याली कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ