सोशल मीडिया में 2 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, प्रेग्नेंट होने पर फरार हुआ प्रेमी, घर पहुंची तो दंग रह गई युवती
सोशल मीडिया पर प्यार करना एक युवती को भारी पड़ गया. असम की रहने वाली युवती, उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले एक युवक के साथ फेसबुक पर दोस्ती हो गई, फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों की बात चीत होने लगी, युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जब युवती प्रेग्नेंट हो गई प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया.
यह पूरा मामला चंडीगढ़ का है. प्रेमी के फरार होने के बाद युवती पुलिस की मदद से रामपुर पहुंची तो वहां अपने प्रेमी को पत्नी और बच्चों के साथ देखकर हैरान रह गई. रामपुर के डोनकपुरी टांडा गांव में रहने वाला तकमील अहमद, चंडीगढ़ में हेयर कटिंग का काम करता था. फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती, असम में रहने वाली एक युवती से हो गई. दोस्ती प्यार में बदली और युवती असम छोड़कर चंडीगढ़ चली आई.
तकमील अहमद ने युवती को अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था. जब युवती प्रेग्नेंट हो गई, तो उसे असम वापस भेजकर खुद रामपुर चला आया. यहां पहुंचते ही उसने अपना फोन बंद कर दिया. उधर युवती एक बच्चे की मां बन गई, जो इस समय छह महीने का है. प्रेमी की तलाश में युवती ने वन स्टॉप सेंटर की मदद ली और प्रेमी के घर तक पहुंच गई.
आज तक की न्यूज़ वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 'मेरा अफेयर हुआ था और उसके बाद उसने साथ में रखा. जब मैं गर्भवती हो गई तो मुझे उसके तीनों भाइयों ने घर भेज दिया. प्रेग्नेंसी की डिलीवरी के बाद मुझे बुलाया. उसके बाद उसने सारे फोन कॉन्टैक्ट बंद कर दिए. मैं उसे ढूंढते हुए यहां तक आई. यहां पर वन स्टॉप सेंटर पर पहुंची. मुझे घर भेजे हुए 9 महीने हो गए और मेरा बच्चा 6 महीने का है.'
हालांकि अब आरोपी प्रेमी उसके साथ रहना चाहता है उसके द्वारा बताया गया कि उसका काम अच्छे से नहीं चल पा रहा था उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब थी इसलिए वह वहाँ से चला आया था। अब वह उसके साथ रहेगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने बताया कि महिला के बच्चे की तबीयत खराब थी. उसका ट्रीटमेंट कराया गया. यह महिला, आरोपी युवक के साथ रहने को तैयार है, लेकिन उसकी पहली पत्नी, उसके साथ रहने को तैयार नहीं है. पहली शादी से ही आरोपी को 2 बच्चे हैं. सब लोग मिलकर समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से समझौता हो जाए और तीनों की जिंदगी बिखरने न पाए.
0 टिप्पणियाँ