10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने किया प्रदर्शन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने किया प्रदर्शन



10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने किया प्रदर्शन 



शहडोल।
 बुधवार की सुबह जिला अस्पताल शहडोल की स्टाफ नर्सों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। नर्सेज एसोसिएशन मध्य प्रदेश की ओर से एक ज्ञापन भी सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग को नाम दिया गया है। अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए स्टाफ नर्सों ने सांकेतिक हड़ताल की और विरोध जताया। नर्सेज एसोसिएशन की सह सचिव सरिता शर्मा ने बताया है कि हमारी मांगे हैं कि हमें उच्च स्तरीय वेतनमान अन्य राज्यों की तरह दिया जाए । कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए । पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए । 2018 के आदेश भर्ती नियमों को संशोधन करते हुए 70% 80% एवं 90% का नियम हटाया जाए एवं प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। हड़ताल के पहले अधिकारियों को दिया पत्र: जिला साल की स्टाफ नर्सों ने 30 जून को हड़ताल पर जाने से पहले सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह सहित कई अधिकारियों को सूचना भी दी थी। अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने वालों में नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष तरुणी रॉड्रिक,उपाध्यक्ष शैलजा अल्बर्ट, सचिव जॉन जोसेफ, सह सचिव सरिता शर्मा, मीडिया प्रभारी पुष्पा कुशवाहा , स्टाफ नर्स सरोजिनी करायत ,सीमा बानो रत्ना माला राय, शिवरंजनी सिंह, रीना केसरवानी, नीरजा शर्मा, नील कुसुम, ज्योति पासवान, तूमेश्वरी ,मंजू तिवारी ,नेहा वर्मा, दीपिका शर्मा ,स्वाति पांडे सहित कई स्टाफ नर्स शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ