Sidhi News: नहाने गईं 2 किशोरियां के सोन नदी में डूबने से हुई मौत, 2 को ग्रामीणों ने बचाया
सीधी
जिले के सिहावल क्षेत्र के लिलवार गांव में सोन नदी में नहाने गई 2 किशोरियों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि 2 को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावल के ग्राम पंचायत लिलवार के चुनहवा सोन नदी घाट पर दर्जनभर के आसपास बच्चियां सोन नदी में नहा रही थीं, बीते कई दिनों से लगातार बरसात होने के कारण सोन नदी का जलस्तर पहले से काफी बढ़ गया है और इसी दौरान अचानक एक बच्ची का दुपट्टा बहने पर उसे पकड़ने के लिए 4 बच्चियां गहरे पानी में चली गईं जिसमें सुधा कोल पिता राम किशन कोल उम्र 13 वर्ष, अर्जिता कोल पिता दादूलाल कोल उम्र 11 वर्ष नदी के गहरे पानी में समा गईं जबकि मौके पर उपस्थित अन्य बच्चियों द्वारा जब हल्ला गुहार मचाया गया तो पास में ही बकरी चरा रहे बबलू एवं बृजेश द्वारा अन्य डूब रही 2 बच्चियों को बचाया जा सका परंतु 2 बच्चियों ने जल समाधि ले ली।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची अमिलिया पुलिस एवं सिहावल पुलिस द्वारा मौजूद ग्रामीणों की मदद से छानबीन जारी है।
परिजनों द्वारा बताया गया कि बच्चियां 12:30 बजे घर से निकली थीं, जिनके सोन नदी में नहाते वक्त दोपहर 1:30 बजे डूबने की यह घटना घटित हुई है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामवासी सोन नदी में डूबी हुई बच्चियों के लापता शवों की तलाश में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ