शर्मनाक: कोरोना से महिला की हुई मौत, बार्ड बॉय ने शव हटाने के मांगे पैसे नहीं देने पर जमीन पर पटका, शुरू हो गई मारपीट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शर्मनाक: कोरोना से महिला की हुई मौत, बार्ड बॉय ने शव हटाने के मांगे पैसे नहीं देने पर जमीन पर पटका, शुरू हो गई मारपीट




शर्मनाक: कोरोना से महिला की हुई मौत, बार्ड बॉय ने शव हटाने के मांगे पैसे नहीं देने पर जमीन पर पटका, शुरू हो गई मारपीट 





एक अस्पताल से शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है एक महिला की रात में कोरोना के चलते मौत हो गई जिसको हटाने के लिए परिजनों ने बार्ड बॉय को कहा लेकिन वह उसका पैसा मागने लगा नहीं देने पर वह लाश को वही पर पटक दिया इसी को लेकर झगड़ा होने लगा परिजनों ने बार्ड बॉय की पिटाई भी कर दी जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल बिहार के दरभंगा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है, जहां वार्ड बॉय ने पैसे नहीं मिलने की वजह से कोरोना मरीज की लाश को परिजनों के सामने जमीन पर पटक दी. इस बात से नाराज परिजनों के कोविड वार्ड में ही वार्ड बॉय की जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा


बता दें कि घटना शनिवार देर रात की है.
मिली जानकारी अनुसार कोरोना मरीज के शव को हटाने के लिए वार्ड बॉय ने परिजनों से 1 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन परिजनों ने उसे रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. रुपये नहीं देने पर शव को गायब करने की धमकी भी दी गई.


परिजनों ने बताया कि रात के करीब दो बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद उन लोगों ने जब वार्ड बॉय को शव हटाने के लिए कहा, तो उसने शव उठाने के बदले एक हजार रुपये की मांग की. लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि ये उसका काम है, जिसकी उसे तनख्वाह मिलती है. इस पर वो भड़क गया और शव को गायब कर देने की धमकी दे दी.
इतना ही नहीं, परिजनों के सामने उसके शव को पटक भी दिया, जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. हांलाकि बाद में वह भागने में सफल रहा. वहीं, इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. ओपी गिरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले के संज्ञान में आने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक को वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई पर जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ