सीधी: वैक्सीन लगवाने वाले व्यापारी ही खोल सकेगे दुकान,वैठक मे हुआ निर्णय
संतोष तिवारी, सीधी।
सीधी जिले के कुसमी मंगल भवन में रविवार में कुसमी खंडस्तर अधिकारी एसडीएम आर.के सिन्हा, तहसीलदार संजय मसराम, सीईओ द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक ली गई है बैठक में निर्णय लिया गया है कोविड महामारी से बचाओ के लिए कि हर व्यक्ति को टीका लगवाना अनिवार्य है अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाइश दी है व्यापारियों ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए राजी भी हो गये है। हलाकि कुसमी मे 60प्रतिशत व्यापारियो ने टीका लगवा लिये है बाकी बचे व्यापारियो ने लगवाने की बात बैठक में कही है।वही वैठक मे निर्णय लिया गया है कि जिन व्यापारियों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है जैसे ही जिला कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी होता है वह अपनी दुकान खोल सकते हैं लेकिन वैक्सीनेशन न करने वाले व्यापारियों की दुकाने खोलने की अनुमति नही होगी एसडीएम तहसीलदार सीईओ के द्वारा एक संदेश क्षेत्रीय के छोटे बड़े समस्त व्यापारियों के लिए कहा गया है कि कुसमी क्षेत्र के सभी व्यापारी वैक्सीनेशन करवा ले अन्यथा दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी,साथ ही निगरानी टीम के द्वारा निगरानी की जायेगी और वैक्शीन न करवाने वाले व्यापारी की दुकान शील भी की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ