सीधी: प्रभारी मंत्री ने की डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनजमेंट के सदस्यों से की गई चर्चा ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए
सीधी।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से वीडियो कांक्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। वीडियो कांफ्रेसिंग में सांसद रीती पाठक, विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सहित समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य सम्मिलित हुए।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है, यह एक चिन्ता का विषय हे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की चैन को तोड़ना आवश्यक है। इसके लिए खण्ड स्तरीय आपदा प्रंबंधन समितियों को सक्रिय किए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित खण्ड स्तरीय अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए खण्ड स्तरीय आपदा प्रंबंधन समितियों का गठन किया जाए। समिति के माध्यम से ग्राम स्तर तक की स्थिति की समीक्षा की जाए तथा संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होने कहा कि कोरोना प्रभावित ग्रामों में किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर संक्रमण प्रभावित अन्य संदिग्धों की पहचान कर उन्हें तत्काल दवाई उपलब्ध करायी जाए तथा उन्हें आइसोलेट करते हुए उनकी जांच एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में किराना की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो वार्डो के मध्य एक किराना दुकान को चिन्हांकित कर होम डिलीवरी के माध्यम से ही सामग्री के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि इस माह प्रत्येक पात्रता पर्चीधारी हितग्राही को शासन के द्वारा 25 किग्रा. खाद्यान्न निःशुल्क प्रदाय किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को सहज ढंग से खाद्यान्न का वितरण हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा यह भी ध्यान रखें कि उचित मूल्य दुकानों में भीड़ नहीं लगे तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।
विधायक चुरहट श्री तिवारी द्वारा जिले में आक्सीजन सिलेण्डरों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिले को और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए शासन स्तर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 1693 एक्टिव केस हैं शहरी क्षेत्रों में 473 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1220 एक्टिव केस हैं। उन्होने बताया कि जिले में जांच की संख्या बढ़ायी गयी है जिससे संक्रमितों की शीघ्र पहचान की जा सकेगी। इसके साथ ही किल कोरोना अभियान के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की जा रही है, अभी तक 4 हजार 3 सौ से ज्यादा व्यक्तियों की पहचान कर दवाइयों का वितरण किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा जिले में आक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि की गयी है। इसके साथ ही अल्ट्राटेक द्वारा 30 तथा मित्तल गैसेज द्वारा 100 नए सिलेण्डर प्रदाय किए जा रहें हैं। उन्होने बताया कि जन प्रतिनिधियों द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसका उपयोग ऑक्सीजन कनसेट्रेटर खरीदने सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में किया जा रहा है। इसके साथ ही विधायक चुरहट एवं विधायक सीधी द्वारा एक-एक एम्बुलेंस भी प्रदाय की गयी है।
पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत ने बताया कि लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। अभी तक निर्देशों का उल्लंघन करने पर लगभग 2 सौ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके साथ ही रेडजोन वाली ग्राम पंचायतों में बनाए गए मैक्रों कंटेनमेंट जोने में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस अवसर पर एनआईसी कक्ष सीधी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा सम्मिलित हुए। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान, गुरूदत्तशरण शुक्ल, पुष्पराज सिंह, भोला गुप्ता, कमल कामदार सहित समस्त एसडीएम एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ