रामायण में 'रावण' का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन को सुनील लहरी( लक्ष्मण)ने खारिच किया, बोले अफवाह न फैलाएँ
टीवी के प्रसिद्ध पौराणिक शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरें आने से लोग सकते में आ गए. लेकिन 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इसका खंडन करते हुए अफवाह बताया. एक्टर सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किए हैं. एक में रामायण के दिनों के अरविंद की फोटो है तो एक में हालिया फोटो अरविंद और सुनील की है.
इन फोटोज को शेयर करने के साथ सुनील ने लिखा 'आजकल कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से, ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी खबर,मेरी प्रार्थना है झूठी अफवाह फैलाने वालों से कृप्या करके इस तरह की खबर न फैलाएं...भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें'.
इस पोस्ट पर कई लोगों ने लिखा कि सही है, इस तरह की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए. इस पर सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी हाथ जोड़े इमोजी शेयर कर ऊपर वाले का धन्यवाद दिया है. दरअसल, प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राामनंद सागर के प्रसिद्ध मायथॉलोजिकल सीरियल 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रहीं थी. इसी पर विराम लगाने के लिए सुनील लहरी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.शेयर किए फोटो में अरविंद त्रिवेदी बेहद कमजोर लग रहे हैं.
उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है कि यही वो शख्स था जिसके अट्टाहास करने पर कभी दर्शक कांप उठते थे. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. आए दिन किसी न किसी के निधन की खबरों से लोग परेशान हो रहे हैं,ऐसे में अरविंद के निधन की खबर से भी दर्शक परेशान हो उठे. पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन ने 'रामायण' का फिर से प्रसारित किया था.
0 टिप्पणियाँ