अकेला बाइक पर ही विदा कराकर ला रहे दूल्हे को पुलिस ने रोककर किया ऐसा काम की.....
देश मे कोरोना का कहर बरप रहा है लगातार आये दिन लगभग 3 लाख के पार मामले रोज आ रहे है, इसी को लेकर पूरे राज्य में लॉक डाउन जैसे पाबंदी लगा दी गई शादी बिवाह में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन कुछ अभी इस नियम का पालन करते हुए भी सात फेरे ले रहे हैं।
कोरोना काल में शादी ब्याह में लोगों की भीड़ जुटने पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि शादी ही न हो। यानी शादी के लिए बारात या बैंड बाजे की नहीं बस दूल्हा और दुल्हन की जरूरत होती है और अगर दोनों हैं तो शादी हो सकती है। ऐसी ही एक शानदार शादी पंजाब में हुई जहां दूल्हा अकेला ही बाइक पर बारात लेकर गया और दुल्हन को बाइक पर ही विदा कराकर ले आया।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर कियाहै। दीपांशु ने कैप्शन दिया है - COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया।
बताया जा रहा है कि वीडियो पंजाब राज्य का है लेकिन ये किस जिले का इसकी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है। यहां नवविवाहित जोड़े को बाइक पर जाते देखकर पुलिस वालों ने न केवल उनका माला पहनाकर स्वागत किया बल्कि दूल्हे और दुल्हन को अपनी जेब से शगुन भी दिया।
पुलिस वाले उन लोगों को सलाम कर रहे हैं जो कोरोना प्रोटोकॉल का स्वाग कर रहे हैं। ऐसे लोगों को खाकी की तरफ से प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस वीडियो को काफी सराहना मिल रही है। लोग जहां दूल्हा दुल्हन को सराह रहे है वहीं पुलिसवालों की भी तारीफ हो रही है।
0 टिप्पणियाँ