भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। इस बीच खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता चमन लाल गुप्ता का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने जम्मू में स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। वह 86 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय पहले कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से उबरे थे।
कोरोना से हुए थे रिकवर
भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने बताया कि चमन लाल गुप्ता को कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कौल ने कहा कि कोरोना से उबरने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि चमन लाल गुप्ता का मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनके जम्मू स्थित आवास पर निधन हो गया। बता दें कि उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। उनका एक बेटा डॉक्टर विदेश में बस गया है। गुप्ता की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।
पिछले कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह कई रोगों से ग्रस्त थे. पहली बार वह साल 1972 में जम्मू कश्मीर विधानसभा के सदस्य बने. वह 2008 से 2014 तक भी विधानसभा के सदस्य चुने गए. वह दो बार जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता 1996 में जम्मू की उधमपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे. जिन्होंने 1998 तथा 1999 में भी इसी सीट पर जीत हासिल की थी. गुप्ता 13 अक्टूबर 1999 से एक सितंबर 2001 तक नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री थे.
वह एक सितंबर 2001 से 30 जून 2002 के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और इसके बाद वो 1 जुलाई 2002 से 2004 तक रक्षा राज्य मंत्री भी रहे थे.
0 टिप्पणियाँ