सीधी:स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल स्थगित की.
सीधी।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर मध्य प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 24 मई 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया दिनांक 27 मई 2021 को राज्य कार्यकारिणी द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री महोदय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश माननीय प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश से हुई विभिन्न चरणों में बैठक के उपरांत आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों की कल्याण हेतु 5 जून 2018 की नीति से संबंधित प्रक्रिया के लिए 15 दिनों का समय चाहा गया है जिसको मान्य करते हुए एवं प्रदेश में महामारी के इस महत्वपूर्ण समय में प्रदेश की जनता को हो रही समस्या एवं स्वास्थ सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश पत्र क्रमांक 27 मई 2021 से वर्तमान आंदोलन स्थगित किया गया है उक्त निर्णय अनुसार जिला सीधी के समस्त कर्मचारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामूहिक अवकाश पश्चात आज दिनांक 28 मई 2021को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो गए हैं जिसकी सूचना माननीय कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित सूचना संघ द्वारा दी गई है राजीव गौतम ने यह भी बताया है कि अगर हमारी मांगों का 15 दिवस के भीतर पूरा नहीं किया जाता तो हम लोग फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
0 टिप्पणियाँ