सीधी:मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत कोरोना वॉलिंटियर द्वारा किया जा रहा भोजन वितरण
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सीधी के अंतर्गत ‘‘मैं कोरोना वॉलिंटियर’’ रजिस्टर्ड है जो कि कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार चौधरी जी के निर्देषन एवं ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राकेष षुक्ला जी के मार्गदर्शन में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर’’ द्वारा कोरोना के समय में निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिसके तारतम्य में ‘‘मैं कोरोना वॉलिंटियर’’ द्वारा नगर पंचायत चुरहट के स्वास्थ्य केंद्र पर समाजसेवियों द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें वालेटियर्स अशोक पांडे की उपस्थिति में मुकेश पांडे, विजय मिश्रा एवं अन्य के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को पूरी सब्जी के पैकेट एवं पानी उपलब्ध करवाया गया कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वालंटियर द्वारा पूरे जिले में निरंतर अपनी सेवाएं दी जा रहे हैं जिनमें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना मास्क वितरण करना सनराइजर के लिए लोगों को जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने कार्य को अंजाम देना कार्य सम्मिलित है क्रोना वालंटियर इस प्रकार के कार्यों को निरंतर कर रहे हैं तथा कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
विकासखण्ड सीधी के ग्राम ओबरहा के ‘‘मैं कोराना वालेटियर’’ श्रीकमल मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम ओबरहा में सोसल डिस्टेन्सिंग की जानकारी देकर गांव के लोगो का जागरूक कर रहे है साथ ही ग्रामीणजनो को वैक्सीनेषन की जानकारी देकर वैक्सीनेषन सेन्टर तक ले जाकर टीकाकरण करवाया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव और उरमालिया द्वारा यह बताया गया कि मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान के अंतर्गत 1500 वालेंटियरो द्वारा स्वैच्छिक भाव से पंजीयन कराया गया एवं स्वयं के बचाव हेतु टीकाकरण की जद्दोजहद करते हुए यह वॉलिंटियर समाज को जागरूक करने तथा महामारी से बचाने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। आगे आने वाले समय में सभी कोरोना वालेंटियर्स को किट प्रदान की जाएगी, जिससे समाज बेहिचक अपनी समस्याओं को बताकर निदान प्राप्त कर सकता है इनकी पहचान की तरफ से यह किट प्रदान करने का निर्णय प्रदेश स्तर पर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ