कोरोना से संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है- प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना से संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है- प्रदीप सिंह दीपू



कोरोना से संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है- प्रदीप सिंह दीपू


 सीधी।
 कोरोना महामारी से जूझ रही देश की जनता से कोरोना की लड़ाई में इस्तेमाल हो रही जीवन रक्षक दवाइयों एवं उपकरणों पर वसूली जा रही भारी भरकम जीएसटी पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा एतराज व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की क्रूरता एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि महामारी के समय एंबुलेंस,बेड,वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों एवं वैक्सीन के लिए परेशान देश की जनता से कोरोना की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली जीवन रक्षक दवाइयों एवं कोरोना से संबंधित अन्य सामग्रियों पर केंद्र सरकार द्वारा भारी भरकम जीएसटी वसूलना निर्दयता एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हैंड सेनीटाइजर, हैंड शॉप, फेस मास्क, टेस्टिंग किट ,पीपीई किट  सहित इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं  कोरोना से बचाव के लिए उपयोग होने वाली सभी जीवन रक्षक दवाइयों एवं उपकरणों पर केंद्र सरकार द्वारा 5% से लेकर 18% तक जीएसटी वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वसूली गई जीएसटी के वजह से कोरोना की जंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है जो आम जनता खासकर गरीबों की पहुंच से दूर हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वैसे भी गरीबों का खासकर छोटे व्यापारी दैनिक मजदूर फुटपाथ व्यापारी एवं ऐसे लोग जो छोटा मोटा व्यापार करके रोज कमाते एवं खाते थे तथा दूसरों के दुकानों में नौकरी करते थे आज उनको जीवन यापन चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। सरकार ना तो उनका बिजली का बिल माफ कर रही है और ना घर का किराया ऐसी विषम परिस्थिति में कोरोना से बचाव में प्रतिदिन उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुएं फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर, साबुन, सर्जिकल ग्लव्स  इत्यादि चीजें गरीबों की पहुंचे दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वाली केंद्र की मोदी सरकार महामारी में भी कमाई कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने बयान के अंत में कहा है कि केंद्र सरकार को कोविड-19  से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवन रक्षक दवाइयों एवं उपकरणों से जीएसटी हटाकर टैक्स मुक्त कर देना चाहिए ताकि आवश्यकतानुसार गरीब से गरीब व्यक्ति भी उपयोग कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ