सीधी:गेहूॅ उपार्जन का काम मिलने से समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ लॉकडाउन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:गेहूॅ उपार्जन का काम मिलने से समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ लॉकडाउन



सीधी:गेहूॅ उपार्जन का काम मिलने से समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ लॉकडाउन


सीधी।

  कोरोना महामारी से देश, प्रदेश व जिले में जहां लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं लॉकडाउन दीपक स्व-सहायता समूह कमर्जी की महिलाओं के लिए ‘‘गेहूॅ उपार्जन’’ का कार्य ‘‘वरदान’’ साबित हो रहा है। आज महिलाएं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। कुछ खेत्र तो ऐसे हैं जिनमें महिलाओं की कामयाबी अलग से रेखाकिंत करने लायक है। इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने हमेशा से ही प्रत्येक सामाजिक घटना में सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी निभाई है। इन्ही बातों से चरितार्थ होतो है कि मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता है। सपनों से उड़ान होती है। घरेलू काम मे व्यस्त रहने वाली महिलाएं चार दीवारी से निकल कर ‘‘गेहूॅ उपार्जन केन्द्र’’ का संचालन कर रही हैं, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा लेकिन म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़कर आज जिले की ग्रामीण महिलाओं ने स्वावलबंन की मिशाल कायम की है। महिलाओं में अपने पैरों में खड़े होने की ललक उनकी सकलता की कहानी गढ़ रही हैं। ग्राम कमर्जी मे दीपक स्व-सहायता समूह की गरीब महिलाएं समूह बनाकर छोटी-छोटी बचत कर आपस में आवश्यकतानुसार लेन-देन शुरू किया, समूह को मिशन के द्वारा एवं बैंक लिकेंज के माध्यम से स्वयं की आजीविका गतिविधि संचालन हेतु राशि मुहैया करायी गई। समूह की सदस्य श्रीमती राजकुमारी साकेत ने आजीविका मिशन के माध्यम से स्वंय का पटपरा में पेटी निर्माण का व्यवसाय स्थापित कर अपने गांव व समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। दीपक स्व-सहायता समूह कमर्जी की महिलाओं द्वारा रवी विपणन वर्ष 2021-22  में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन का कार्य कमर्जी/पटपरा में किया जा रहा है। गेहूॅ उपार्जन केन्द्र कमर्जी /पटपरा में कोविड-19 का पालन करते हुए किसानों से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की सम्पूर्ण व्यवस्था दीपक स्व-सहायता समूह द्वारा की गई है। जिससे उपार्जन केन्द्र पर किसान भाइयो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। गेहूॅ उपार्जन केन्द्र कमर्जी/पटपरा में दिनांक 14 मई 2021 तक कुल 258 किसानों से कुल 9211.5 क्विंटल अनाज गेहूॅ की खरीदी की गई है। किसानों से खरीदे गए अनाज की राशि का भुगताना जीआईटी पोर्टल के माध्यम से कुल 117 किसानों को राशि 75 लाख 13 हजार 9 रूपये का सकल भुगतान किया जा चुका है। खरीदे गए अनाज की कुल मात्रा 9211.5 क्विंटल परिवहन हेतु आर2टी (रेडी टू ट्रांसपोर्ट) के लिए पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है, जिसके विरूद्ध उपार्जन केन्द्र से कुल 6940 क्विंटल गेहूॅ का भंडारण केन्द्र के लिए परिवहन किया जा चुका है, केन्द्र पर शेष अनाज परिवहन हेतु तैयार है। ई-उपार्जन पोर्टल अनुसार कुल 628 किसानों को सफलतापूर्वक एसएमएस किया जा चुका है। पहले पोर्टल पर एक दिन में 15 किसानों को एसएमएस करने की सुविधा थी।

  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप तिवारी द्वारा गेहूॅ उपार्जन केन्द्र कमर्जी का औचक निरीक्षण किया गया। उपार्जन केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी का जायजा लिया गया। निरीक्षण उपरांत पंजीकृत किसानों को एक दिन में 40 एसएमएस भेजने की अनुमति प्रदाय करायी गई जिससे किसानों का समय-सीमा के अंदर एसएमएस प्राप्त हो सके। क्योंकि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी की अंतिम तिथि 25 मई 2021 तक ही निर्धारित की गई है। 

 कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश शुक्ला, जनपद सीईओ राजीव मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक संजय चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन व सहयोग से समूह की महिलाओं के हौसले बुलंद हुए हैं, दीपक स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता साकेत ने बताया कि अब हमारे समूह की महिलाएं मजदूर से व्यापार संचालक बन गई हैं। आजीविका मिशन ने ठाना है, हर परिवार को समृद्ध बनाना हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ