सीधी:कोरोना एवं हृदय गति रुकने से सब इंस्पेक्टर की मौत,अंतिम संस्कार में शामिल हुए एसपी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:कोरोना एवं हृदय गति रुकने से सब इंस्पेक्टर की मौत,अंतिम संस्कार में शामिल हुए एसपी



सीधी:कोरोना एवं हृदय गति रुकने से सब इंस्पेक्टर की मौत,अंतिम संस्कार में शामिल हुए एसपी



जिला अस्पताल परिसर में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 सीधी।
जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या तो कम आने लगी है लेकिन मृत्यु दर बढ़ रही है। वहीं बीते मंगलवार दोपहर के उपरांत कोरोनावायरस से संक्रमित एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हृदय गति रुकने से जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। 
उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन सीधी में पदस्थ एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह जो लगातार कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अपनी सेवाएं दे रहे थे बीते 18 मई को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर पुलिस लाईन को सूचना दिए कि मेरा स्वास्थ्य खराब है। जिस पर रक्षित निरीक्षक द्वारा तत्काल एंबुलेंस भेज कर उन्हें जिला अस्पताल रवाना किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पुलिस अधीक्षक अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा उपचार प्रारंभ किया ही गया था कि उन्होंने अपनी अंतिम सांस लेते हुये दुनिया को अलविदा कह दिया। जिनकी मृत्यु उपरान्त कोरोना रिपोर्ट भी पाँजिटिव प्राप्त हुई है। 
एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत रहने वाले थे जो अपनी सेवाएं सीधी जिले में दे रहे थे, वे खुशमिजाज प्रवृति के व्यक्ति थे जो लोगों से हमेशा हंसकर अपनी बातें कहते थे। ड्यूटी के प्रति भी हमेशा सजग रहते थे किसी भी प्रकार की ड्यूटी के लिए कभी मना नहीं करते थे। अचानक उनके चले जाने से उनके परिवार सहित पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है। श्री सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़ कर गए हैं इनमें से बड़े पुत्र उत्तराखंड के ऋषिकेश में रहते थे जो मंगलवार को सीधी ना आ पाने के कारण उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया था। 

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह वैस की मंगलवार को मौत के बाद कल बुधवार को उनके पुत्र के यहां आने के बाद जिला अस्पताल सीधी में ही उन्हें जिला पुलिस बल की तरफ से ऑफीशियली अंतिम विदाई के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां एडिशनल एसपी अंजू लता पटले, डीएसपी हेडक्वार्टर गायत्री तिवारी समेत कोतवाली टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा तथा दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए एसपी

अपने पुलिस बल के एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने पर कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार के दौरान जिले के एसपी पंकज कुमावत ने एक बड़ी मिसाल कायम करते हुए तथा मानवता का परिचय देते हुए वो खुद अंतिम संस्कार के दौरान सोन नदी के तट गऊघाट में शामिल हुए।
इस दौरान एसपी श्री कुमावत ने अपने दिवंगत सब इंस्पेक्टर के परिजनों को भावपूर्ण ढाढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वो उनके साथ हैं।
एसपी ने दुखी परिवार के साथ पूरे पुलिस परिवार के होने का विश्वास दिलाया तथा कहा कि श्री सिंह को कोरोना योद्धा एवं उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति तथा शासन द्वारा जारी अन्य दायित्वों का भी भुगतान किये जाने का कार्य पुर्ण कर लिया गया है। 
इस दौरान उप निरीक्षक पवन सिंह, उप निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरी. अभिषेक सिंह परिहार सहित अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।



 पीएम हाउस को है पोस्टमार्टम की दरकार

जिले में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को पोस्टमार्टम की दरकार है। उल्लेखनीय है कि कल बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित सब इंस्पेक्टर को पोस्टमार्टम हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना था लेकिन भारी गंदगी तथा पोस्टमार्टम हाउस के परिसर में भारी भरकम पानी जमा हुआ था जिसके चलते मजबूरन पुलिसकर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ