स्वास्थ्य, पुलिस और स्थानीय शासन के कर्मचारियों को मिले एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि
ऑफ लाइन वेक्सिनेशन का भी इंतजाम करे सरकार
काँग्रेस को देशद्रोही बताकर जनता का ध्यान न भटकायें -अजय सिंह
सीधी ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कोविड महामारी में सबसे आगे रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने वाले स्वास्थ्य, पुलिस और स्थानीय शासन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जाने की मांग की है | उन्होंने ऑन लाइन के साथ ही ऑफ लाइन वेक्सीनेशन की भी व्यवस्था करने को कहा है|
सिंह ने कहा कि इस कठिन दौर में अपने और अपने परिजनों के प्राण संकट में डाल कर फ्रंट लाइन पर जूझने वाले कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कम से कम एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि तत्काल दी जाना चाहिए | उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में और विशेषकर दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्मार्ट फोन और इन्टरनेट की सुविधा नहीं है जिससे उनके लिए इन्टरनेट पर पंजीकरण कराना और टाइम स्लाट लेकर वेक्सीन लगवाना अव्यवहारिक है| इसलिए यह युक्तिसंगत होगा कि ऑन लाइन के साथ ही आफ लाइन भी वेक्सीनेशन की व्यवस्था करके तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सिनेट किया जाये | उन्होंने कहा कि इसमें एन.जी.ओ. तथा औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र की भी सहायता ली जाना चाहिए| औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र का इसमें हित भी है क्योंकि जितनी जल्दी कोविड पर नियन्त्रण होगा उतनी ही जल्दी औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियाँ भी से चलने लगेंगी|
सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उन पर सरकार को गंभीरता से विचार कर समाधान करने का प्रयास करना चाहिए| लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार असलियत से भयभीत है और काँग्रेस को देशद्रोही बताकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है| आंकड़ों की बाजीगरी न करके सरकार को सच्चाई का सामना करना चाहिए तभी समस्याओं का सही समाधान हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ