संदिग्ध भूमिका वाले एसआई की गिरफ्तारी के मांग, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संदिग्ध भूमिका वाले एसआई की गिरफ्तारी के मांग, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र




संदिग्ध भूमिका वाले एसआई की गिरफ्तारी के मांग, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र



भोपाल।
 मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम साखी में बृजेश द्विवेदी एंड ब्रदर्श पर हुए जानलेवा हमले के मामले में ब्योहारी थाने के कुछ पुलिस वालों पर शिंकजा कसने की संभावना प्रबल हो गई है। इस मामले के आरोपियों पर धारा 307 के तहत कार्यवाही हुई थी तथा सिविल कोर्ट ब्योहारी एवं हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों की अग्रिम जमानत निरस्त किये जाने के बाद आरोपियों को कई दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। उक्त आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं तथा वह पीडि़त पक्ष के लोगों को पुन: तरह- तरह की धमकियां दे रहे हैं। इस मामले का मुख्य आरोपी आर्मीमैन अभिषेक उर्फ गोलू है, जिसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। जिस पर इस मामले के विवेचक ब्योहारी थाने के एसआई आनंद झारिया की भूमिका सबसे अधिक संदिग्ध मानी जा रही है। सुविख्यात चिंतक और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने इस मामले में अब बड़ा कदम उठाया है। बृजेश द्विवेदी एंड ब्रदर्श पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आनंद झारिया की भूमिका को विवादास्पद और संदेहास्पद बताते हुए श्री द्विवेदी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, ब्योहारी सिविल कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश जयदीप सिंह, मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा तथा आईजी शहडोल जी. जनार्दन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि 3 जुलाई 2020 को ग्राम साखी में बृजेश द्विवेदी एंड ब्रदर्श पर जो जानलेवा हमला हुआ था, वह हमला एसआई आनंद झारिया की सांठगांठ से ही किया गया था। झारिया का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा न्यायालय में आनंद झारिया की भूमिका का भंडाफोड़ होने के बाद उस पर शिंकजा कसते हुए उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही साथ ही इससे पुलिस की छवि भी खराब होगी। ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी विभागीय स्तर पर आनंद झारिया पर शिकंजा कसते हुए उस पर एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं। बृजेश द्विवेदी एंड ब्रदर्श पर हुए जानलेवा हमला मामले की विवेचना आनंद झारिया ही कर रहा है, ऐसे में उसके द्वारा इस केस को कमजोर करने की कोशिशों से पीडि़त पक्ष का आक्रोश बढऩे के कारण श्री द्विवेदी ने यह पत्र लिखकर आनंद झारिया पर शिंकजा कसने की आवश्यकता जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ