सीधी: समूह की महिलाएं चलाएंगी जागरूकता कार्यक्रम,टीकाकरण व संक्रमण बचाव की देगी जानकारी
मझौली।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीधी द्वारा जिला कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी संजय चौरसिया जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रकांत सिंह विकासखंड प्रबंधक मझौली राजेश सिंह विकासखंड प्रबंधक सिहावल द्वारा कोरोना बचाव हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इस हेतु कोरोना महामारी से इस बार ग्रामीण भारत का भी सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त कई तरह की अफवाह शासन के प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है इस वैश्विक महामारी के खिलाफ शासन की महत्वकांक्षी रणनीति शत-प्रतिशत लागू नहीं हो रही है ऐसे में समाज में जागरूकता लाने व इस वैश्विक महामारी के खिलाफ शासन के प्रयासों को ग्रामीण क्षेत्र में अमलीजामा पहनाने के लिए आजीविका मिशन विकासखंड मझौली सिहावल द्वारा गठित व संचालित समूह की महिलाएं आगे आ रही हैं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक मंगलेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में एवं विकास खंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह के द्वारा समूह की सीआरपी दीदियों को प्रशिक्षित किया गया इन प्रशिक्षित सीआरपी द्वारा ग्रामीण महिलाओं व जन समुदाय को मास्क बनाने एवं पहने बार बार साबुन से हाथ धोने उचित दूरी बनाए रखने अनावश्यक आवागमन से बचने के साथ कोविड-19 टीकाकरण हर आयु वर्ग को जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा रोको टोको अभियान के तहत ग्राम स्तर पर अनावश्यक रूप से जमा भीड़ दुकानों पर बिना मास्क का उपयोग किए सामग्री का वितरण ग्रामीण बैंकों में राशि के लेनदेन हेतु सामाजिक दूरी का पालन न करने संबंधी दुष्परिणाम पर न केवल समझाइश दी गई अपितु मास्क वितरण पर 2 गज दूरी पर गोले बनाकर कोविड-19 के तहत अपनाने वाले नियम का पालन भी करवाया गया साथ ही गांव की मुख्य सड़कों व भवन की दीवारों पर स्लोगन व नारे लिखकर आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया गया गांव देवरी अमिलिया छूही दीया ढोल कुचवाही आदि में कार्य कर रही महिला समूह सदस्यों द्वारा इन प्रयासों को प्रभावी बनाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं विकासखंड प्रबंधक मझौली ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से पूरा समाज प्रभावित हो रहा है इसकी रोकथाम के लिए आजीविका मिशन का समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस हेतु जिला स्तर से जिला प्रबंधक एवं जिला प्रशासन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ