वरिष्ठ पत्रकार सुनील का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए
देश के वरिष्ठ पत्रकार और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंधक संपादक सुनील जैन का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। 58 वर्षीय सुनील जैन कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती कराए गए थे। दिल्ली एम्स में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे लीं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन पिछले एक हफ्ते से कोरोना से जूझ रहे थे। सुनील जैन की बहन संध्या जैन ने ट्वीट पर इस बात की जानकारी दी है। संध्या जैन ने ट्वीट कर लिखा, ''कोरोना वायरस की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण आज (शनिवार) शाम हमने अपने भाई सुनील जैन को खो दिया है।
एम्स के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कोरोना रूरी राक्षस ज्यादा शक्तिशाली निकला। तीर्थंकर उनकी आगे की यात्रा पर मार्ग दिखाएं। इस मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े होने वाले सभी लोगों का आभार।"
PM मोदी ने दुख जताया:-
संपादक सुनील जैन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ''आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले गए सुनील जैन, मैं आपके शानदार कॉलम और अलग-अलग मामलों पर स्पष्ट और व्यावहारिक विचार की कमी को महसूस करूंगा। आपके निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। आपके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।"
0 टिप्पणियाँ