सूचना मिलते ही मुख्यकार्यपालन अधिकारी पहुँचे दुबरीकला, कोविड नियमों की समझाइस देने के साथ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूचना मिलते ही मुख्यकार्यपालन अधिकारी पहुँचे दुबरीकला, कोविड नियमों की समझाइस देने के साथ



सूचना मिलते ही मुख्यकार्यपालन अधिकारी पहुँचे दुबरीकला, कोविड नियमों की समझाइस देने के साथ



संतोष तिवारी, सीधी।
कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा आज रविवार को ग्रामीणो की सूचना मिलते ही  वनांचल के दूरस्थ दक्षिणी क्षोर ग्राम पंचायत दुबरीकला पहुँचे। इस दौरान उन्होंहे , करोना से बचाव के उपाय, गांव मे बीमार लोगों की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने कोरोना वायरस से बचने लोगों को घरो मे रहने की सलाह देते हुए कहा आप लोग घरों में ही रहें शादी व्याह के कार्यक्रम न करें न ही जाएं मास्क हमेशा लगाएं घर मे रहिये सुरक्षित रहिये ग्रामीण जनो को कोविड नियमो की समझाइस देते हुए सी ई ओ ने कहा कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल ग्राम पंचायत की टीम को एवम कोविड कंट्रोल टीम को सूचित करें वैक्सीन लगवाएं,अफवाहों से दूर रहें ।


10 लोगों को  मेडिकल किट एवम 100 लोगों को किया गया मास्क वितरित --------

मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी को रविवार सुबह सूचना मिली कि गाँव के कई ग्रामीण जन सर्दी ,खाशी से पीड़ित हैं जिसके बाद मुख्यकार्यपालन अधिकारी ततपरता दिखाते  दुबरीकला गांव पहुँचकर 10 नग मेडिकल किट एवं 100 लोगों को मास्क बाँटते हुए ग्रामीण जनो की मांग पर कल मझौली से कोरोना की जांच हेतु डाँक्टरों के दल को भेजने के आश्वाशन दिए हैं। ज्ञात हो मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी श्री द्विवेदी के द्वारा लगातार हर दिन भृमण से कुसमी के सभी ग्राम पंचायतों के शत प्रतिशत गांवो मे जागरूकता भी दिख रही है व्यापारी से लेकर आम जनता शासन के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं जहां 35 से ज्यादा ग्राम पंचायते  कोरोना से मुक्त हैं कुसमी में कोरोना एक्टिव केस में बीते 10 दिनों के भीतर भारी कमी आई है इस दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी दुबरी वीरभद्र सिंह अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुसमी कुँवर सिंह आजाद, मझौली अरविंद तिवारी,समाजसेवी रामभूषण तिवारी के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रामशुशील पटेल, ,रोजगार सहायक छोटेलाल भूर्तियां एवम अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ