बम धमाके में घायल हुए पूर्व राष्ट्रपति की हालत गंभीर
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और संसद के वर्तमान स्पीकर मोहम्मद नशीद की हालत गंभीर बनी हुई है. वह एक दिन पहले बम धमाके में घायल हो गए थे. उनकी कई सर्जरी तक की गई हैं. इस बात की जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दी है. 53 साल के नशीद गुरुवार रात माले में स्थित अपने घर से बाहर निकल गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां खड़ी मोटकसाइकिल में अचानक तेज विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज शहर में दूर तक सुनाई दी थी.
जिसके कारण नशीद भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनके सभी ऑपरेशन सफल हुए हैं
नशीद को सिर, सीने, सीने के निचले हिस्से और पैरों में चोट आई है. वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है. पूर्व राष्ट्रपति के भाई नजीम सट्टर ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर बताया, ‘उन्होंने अभी एक सर्जरी पूरी की है, लेकिन रिकवरी के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है.’
बॉडीगार्ड सहित पांच लोग घायल
अस्पताल के अनुसार, मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल टीम नशीद का इलाज कर रही है. अभी और सर्जरी होंगी या नहीं इसका फैसला बाद में लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि इस घटना में नशीद के तीन बॉडीगार्ड, वहां खड़े दो राहगीर भी घायल गए गए थे राहगीरों में एक 41 साल का मालदीव का नागरिक है और दूसरा 70 साल का ब्रिटिश नागरिक है. अभी तक मामले की जांच की जा रही है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस उन चार लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जो घटनास्थल पर संदिग्ध व्यवहार कर रहे थे.
0 टिप्पणियाँ