सुनसान इलाके में खड़ी एम्बुलेंस में रंगरेलिया मना रहे थे युवक युवती, हिलती हुई एम्बुलेंस पर हुआ शक तो बुला लिए पुलिस
कोरोना वायरस संकट के बीच शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने एंबुलेंस के अंदर रंगरेलियां मनाते तीन युवक और एक युवती को रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए तीन युवक और एक युवती पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
ये मामला वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजाबाद चौकी के सामने लंबे समय से सड़क पर खड़ी एक एंबुलेंस शुक्रवार की शाम हिल रही थी। लोगों ने सड़क पर खड़ी एंबुलेंस को हिलता हुआ देखा तो उन्होंने एंबुलेंस में किसी मरीज के होने का शक हुआ।
लेकिन जब काफी समय बाद भी एंबुलेंस वहां से नहीं गई तो अनहोनी की आशंका में एंबुलेंस के अदर झांका तो उनके होश उड़ गए।
दरअसल, एंबुलेंस के अंदर तीन युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसके बाद लोगों ने इनकी जानकारी पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस में रंगरेलियां मना रहे युवक युवतियों को थाने ले आई। रामनगर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने मीडिया से बता करते हुए बताया कि एंबुलेंस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियों को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही एंबुलेंस को भी सील कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस मंडुआडीह क्षेत्र के गंगा सेवा सदन नामक एक निजी अस्पताल की है, जिसे अस्पताल वालों ने एक युवक को किराए पर चलाने के लिए दे रखा था। इसके अलावा इस अस्पताल की पहले भी कई और शिकायतें और अनियमितताएं मिल चुकी हैं जिसकी अभी जांच चल रही है। यह भी बताया गया कि पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि इस सूनसान इलाके में यह एंबुलेंस क्यों खड़ी है। हालांकि वह काफी देर तक जब खड़ी रही तो लोगों को शक होना शुरू हुआ क्योंकि एंबुलेंस हिल भी रही थी। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।
सभी को भेजा गया जेल
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जब एंबुलेंस के दरवाजे खुलवाए गए, तो सबकी आंखें शर्म से झुक गयीं. इस दौरान तीन युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में थे. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस सील कर दी. थानाध्यक्ष रामनगर वेद प्रकाश राय ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और एंबुलेंस पर सीलिंग कार्यवाही की गई है. फ़िलहाल एंबुलेंस थाने में खड़ी है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मंडुआडीह के एक निजी अस्पताल से संबद्ध है जिसे लंका का एक व्यक्ति किराए पर लेकर चलाता था. वहीं मरीज़ों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस का उपयोग करता था, लेकिन इस आपदा काल में ऐसी तस्वीर देखकर पुलिस और आम पब्लिक हैरान रह गयी.
0 टिप्पणियाँ