शराबी युवक पकड़कर खा लिया जिंदा सर्प, बोला सांप खाने से कोरोना वायरस नहीं होता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराबी युवक पकड़कर खा लिया जिंदा सर्प, बोला सांप खाने से कोरोना वायरस नहीं होता

शराबी युवक पकड़कर खा लिया जिंदा सर्प, बोला सांप खाने से कोरोना वायरस नहीं होता 




 कोरोना से बचने के लिए एक युवक ने जहरीला सांप को खा लिया। इस युवक के सांप खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें युवक एक सांप को कच्चा चबा जाता है।

 सांप खाने वाला युवक तमिलनाडु के मदुरई जिले के पेरुमलपट्टी का रहने वाला है और उसका नाम वदीवेलू बताया जा रहा है। यह युवक पेशे से एक खेतिहर मजदूर है। इस युवक का कहना है कि सांप खाने से कोरोना वायरस नहीं होता है। इसलिए वह सांप खाया है।

जहरीला सांप खाने के बावजूद इस युवक की मौत नहीं हुई, क्योंकि उसने किस्मत से सांप के शरीर का जहरील हिस्सा नहीं खाया था। बाद में सामने आया कि यह सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का था।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस युवक ने शराब के नशे में सांप खाया था। कुछ लोगों ने नाले में मिले सांप को खाने के लिए इस युवक को उकसाया और साथ ही उससे यह भी कहने को कहा कि ऐसा करने से कोरोना नहीं होता है।

वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस युवक के ऊपर वन विभाग ने 7 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ