मध्यप्रदेश:पुलिस का अमानवीय चेहरा: एसपी के आंख के सामने बाइक में सब्जी बेचने जा रहे किसान को कांस्टेबल ने मारी लात, सिपाही ने निकाली हवा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश:पुलिस का अमानवीय चेहरा: एसपी के आंख के सामने बाइक में सब्जी बेचने जा रहे किसान को कांस्टेबल ने मारी लात, सिपाही ने निकाली हवा



मध्यप्रदेश:पुलिस का अमानवीय चेहरा: एसपी के आंख के सामने बाइक में सब्जी बेचने जा रहे किसान को कांस्टेबल ने मारी लात, सिपाही ने निकाली हवा 



मध्य प्रदेश के रीवा  जिले में लॉकडाउन  का पालन कराने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. गुरुवार को बीडा-सेमरिया मार्ग के करहिया मंडी के पास सब्जी बेचने आ रहे किसान के सामान को हेड कांस्टेबल ने लात मारकर गिरा दिया. हैरानी की बात है कि ये सब जिले के एसपी राकेश सिंह के सामने हुआ. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना रीवा जिले के बीडा-सेमरिया मार्ग के पास गुरुवार सुबह की है, जहां जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह रूटीन शहर भ्रमण कर करहिया मंडी पहुंचे थे. जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ किसान गांव के आसपास घर व खेत से चोरी छिपे सब्जी बेच रहे हैं.

पता चला कि कुछ किसान बाइक पर सब्जी रखकर मंडी में बेचने आ रहे हैं, तभी मंडी से पहले एसपी और चोरहटा पुलिस का वाहन सामने से आ गया. जैसे ही, पुलिस की नजर इन पर पड़ी, तो वे गाड़ी रोककर सड़क पर आ गए. ऐसे में दो पुलिसकर्मी एसपी की गाड़ी से उतरे. एक ने किसान को लात मारी, जबकि दूसरे सिपाही ने बाइक की हवा निकाल दी.

यह पूरा मामला रीवा के सेमरिया मार्ग में करहिया मंडी के पास का है. कोरोना काल में खेतों में किसानों को काम करने की छूट है, बावजूद इसके पुलिस ने किसानों के साथ गलत सलूक किया. वहीं पुलिस ने इस पर अपनी सफाई दी है कि उन्होंने बाइक हवा निकाली उस दौरान बाइक गिरी और उसे बचाने के लिए हेड कांस्टेबल ने अपने पैर का इस्तेमाल किया.

वहीं इस मामले में किसानों में काफी गुस्सा है, उनका आरोप है कि पुलिस ने दबंई दिखाई है और मारपीट कर सब्जियां लूट ली. जबकि वो लोग खेतों में काम कर रहे थे न कि सब्जियां बेच रहे थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ