मध्यप्रदेश:भाजपा विधायक के भतीजी की शादी के पहले पहुंची पुलिस, फिर जानिए क्या हुआ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश:भाजपा विधायक के भतीजी की शादी के पहले पहुंची पुलिस, फिर जानिए क्या हुआ



भाजपा विधायक के भतीजी की शादी के पहले पहुंची पुलिस, फिर जानिए क्या हुआ


मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा था जिससे मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया और शादी विवाह में 31 मई तक रोक लगा दिया गया, लेकिन अभी भी लोग चोरी छिपे विवाह कार्यक्रम कर रहे हैं हद तो तब हो गई जब भाजपा विधायक के भतीजी की शादी हो रही थी, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच कर रोक लगा दिए, 
मध्यप्रदेश के खंडवा  में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा की भतीजी की शादी की तैयारियों पर खंडवा एसडीएम और पुलिस ने ऐन वक्त पर पानी फेर दिया. एसडीएम ने सख्त हिदायत दी कि 'सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे होंगे, बाकी किसी भी तरह का आयोजन ना किया जाए, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून का सभी को पालन करना चाहिए.' हालांकि इस शादी समारोह में न तो विधायक थे और ना ही भीड़, लेकिन दूसरे तरह के आयोजनों की तैयारियां जरूर जोरों पर थीं.

बताया जा रहा है कि खंडवा (Khandwa) के जूनी इंदौर लाइन क्षेत्र में विधायक देवेंद्र वर्मा (MLA Devendra Verma) के चचेरे भाई रहते हैं.


इन्हीं की बेटी की शादी की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही थीं. टेंट भी लग चुका था, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद तुरंत ही एसडीएम ममता खेड़े और सी एस पी ललित गठरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सारी तैयारियों को समेटवा दिया.

शादी 20 मई यानी आज होनी थी. जिसके लिए खूब ताम-झाम किया गया था. सामान्य दिनों की तरह सजावट भी की गई. निमंत्रण पत्रिका भी छपवाई गई, लेकिन बारात आने से पहले एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ विवाह स्थल पहुंच गए. थोड़ी ही देर में जिस मंडप में विवाह की रौनक थी, वहां सन्नाटा छा गया. एसडीएम ने टेंट खुलवाया और चेतावनी दी की अब भीड़ एकत्र नहीं करोगे.

शादी के लिए सिर्फ सात फेरे की छूट दी गई. जिसके बाद सिंपल तरीके से शादी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ