"ताउते " तूफान ने मचाया कहर, कई लोगों के मकान ढहने की खबर, राहत राशि व सामग्री की लगाई गुहार
रवि शुक्ला, मझौली।
अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान टाक्टे से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक बने ट्रफ के कारण बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला शुरू हाे गया है। बादल छाने के साथ ही अलग-अलग जिलाें में बौछारें भी पड़ने लगी हैं। इसी क्रम में रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी, उमरिया में 3.0, हाेशंगाबाद में 0.1 मिलीमीटर बरसात हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में तीव्र चक्रवाती तूफान अरब सागर में मुंबई और गाेवा के बीच में सक्रिय है। साथ ही इस तूफान से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक काेंकण-गाेवा और मध्य महाराष्ट्र हाेते हुए एक द्राेणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इस वजह से बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। जिसके चलते पूरे मप्र में बारिश हाेने के आसार बने हुए हैं। साहा ने बताया कि नमी के कारण बादल छाए रहने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हाेने लगी है।
विगत कई दिनों से फैल रहे संक्रमण के कहर के साथ लोगों को आंधी तूफान व बारिश ओला का भी कहर झेलना पड़ रहा है जो मानव जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है एक ओर जहां 2 वर्षों से देश में फैल रहे संक्रमण की मार झेल रहे लोगों में आर्थिक संकट छाया हुआ है वही विगत कुछ दिनों से इंद्रदेव का कहर लोगों को संकट में डाल रखा है विदित हो कि 1 सप्ताह पूर्व से मौसम का मिजाज बदला हुआ है इस दौरान क्षेत्र में बारिश ओले एवं तूफान से लोगों को काफी नुकसान उठाना पढ़ रहा है जिससे लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल कर दिया है आज 16 मई को दोपहर 2बजे से तूफान एवं तेज बारिश होने के कारण कई लोगों के बेघर होने की खबर है जिसका वास्तविक नजारा डागा निवासी शिवाकांत द्विवेदी पिता प्रेम कुमार द्विवेदी का देखा गया जिनका संपूर्ण खपरैल कच्चा मकान आंधी तूफान एवं बारिश के आगोश में समा गया जिनके घर में रखा राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई है पीड़ित परिवार द्वारा वीडियो वायरल का शासन प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई है। मीडिया से चर्चा के दौरान श्री द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हमारे परिवार के कई लोग इसी कच्चे मकान में रहकर किसी तरह जीवन यापन करते थे लेकिन आज अचानक तेज तूफान एवं मूसलाधार बारिश से हमारा संपूर्ण मकान ढह गया तथा घर में रखा राशन एवं अन्य सामग्री नष्ट हो गए हैं इस संकट से निपटने के लिए अन्य कोई माध्यम नहीं है समाचार पत्र के माध्यम से खंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है कि इस संकट में हमारे सोने एवं खाने पीने के लिए तत्काल व्यवस्था कराई जाए हमारे छोटे-छोटे बच्चे एवं परिवार को किसी तरह से कोई परेशानी ना हो साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं प्रतिनिधियों द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नुकसानी का सर्वे कार्य करा कर तत्काल सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ