कोरोना का कहर:मां की जिंदगी बचाने दोनो बेटियां मुँह से ही देने लगीं सांसे,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच में सरकारी व्यवस्था की भी लगातार पोल खुलती नजर आ रही हैं. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से इन दिनों पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन खत्म होने अथवा न मिलने की वजह से मरने वालों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
ऐसा ही मामला एक उत्तरप्रदेश के बहराइच से आया है जहाँ एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो मन को झकझोर देने वाला है, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मां को ऑक्सीजन की कमी पर अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े किए तो लाचार बेटियों ने मानो दुर्गा मां का अवतार ले लिया और अपनी मां की जान बचाने के लिए दोनों बेटियां अपने मुंह से मां को सांस देती नजर आ रही है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल .
बहराइच के मेडिकल कॉलेज में घंटो तड़पती रही मां को ऑक्सीजन जब नहीं मिला तो परेशान बेटी मुंह से सांस देना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
हालांकि इस बारे में अस्पताल के मुख्य चिकित्सक का कहना है कि एक महिला को परिजन लाए थे. इलाज शुरू होने से पहले ही मौत हो गई थी बेटियों ने भावुकता में बहकर ऐसा किया. उसका पति भी प्रयास करता वीडियो में दिख रहा है. मगर अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ