बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू



बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू


पटना।
कोरोना महामारी से पूरा देश तबाह हो गया था अब स्थिति में सुधार हो रहा है, पूरे देश मे वैक्सिनेशन चालू है।
देश में अब तक सिर्फ 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब बच्चों पर भी कोवैक्सीन ट्रायल होगा। दरअसल, बिहार के पटना एम्स में आज यानी शुक्रवार से बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। यह ट्रायल 2 से 18 साल तक के बच्चाें पर किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, तीन चरणों में हर तरह की जांच करने के बाद बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। सबसे पहले 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। फिर कोरोना और एंटीबॉडी की जांच करने के बाद उन्हें वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसी बीच पटना एम्स के प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर वैक्सीन और कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन के एचओडी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि बड़ों को लगने वाली वैक्सीन से ही बच्चों पर भी ट्रायल किया जाएगा।

ट्रायल की प्रक्रिया के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होगा।

साथ ही एम्स प्रशासन ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वह बच्चों को इस महाअभियान के ट्रायल में शामिल कराएं, ताकि बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार की दा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ