दुःखद खबर:भाजपा विधायक का कोरोना से निधन,मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देश मे कोरोना का कहर जारी है संक्रमित व्यक्तयों की संख्या रोज बढ़ रही है हालांकि कुछ दिनों से पॉजीटिव केस में गिरावट आई है लेकिन मौत का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है,
जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम लाल मीणा का आज सुबह उदयपुर के एमबी अस्पताल में कोरोना के चलते निधन हो गया.
प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे गौतम लाल मीणा क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओं में जाने जाते थे. विधायक मीणा इस बार की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक नगराज मीणा को करीब 24000 वोटों से हराकर विजय हुए थे.
विधायक मीणा की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.
जनभागीदारी और हमेशा लोगों के बीच में रहकर विधायक गौतम लाल मीणा ने अपनी अलग पहचान क्षेत्र में बनाई हुई थी. पिछले दिनों भी विधायक मीना ने कॉविड को लेकर विधायक मद से 34 लाख रुपये क्षेत्र में ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए थे. विधायक गौतम लाल मीणा की और समय हुए इस निधन पर भाजपा की ओर से भी संवेदना जाहिर की गई है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा है कि धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. श्री मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. श्री मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ