सासंद ,विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट का किया गया उद्घाटन
शहडोल।
आज स्वर्गीय श्री लवकेश सिंह स्मृति सिविल अस्पताल ब्यौहारी मैं कोविड-19 से संबंधित चल रहे कार्यों का मुआयना एवं ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन संसदीय क्षेत्र सीधी की सासंद श्रीमती रीति पाठक , विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के विधायक शरद जुगलाल कोल, कलेक्टर महोदय डॉक्टर सत्येंद्र सिंह,अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व ब्यौहारी SDM श्रीमती प्रियांशी भंवर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO ,तहसीलदार महोदय रविंद्र जैन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्योहरी BMO धर्मेंद्र पाराशर, डॉ निशांत परिहार MO, डॉ अजीत पटेल ,BPM तरुण कुमार बाजपेई, सिविल अस्पताल ब्यौहारी BCM विनोद कुमार रजक , कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी यमुना प्रसाद नापित, रामकल्याण सिंह बैंस, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल से चयनित कोरोना वालंटियर भैया लाल पाल, जीतेंद्र कुमार सेन, मंगलेश कुमार पटेल,आदि के उपस्थित में किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्योहारी मैं कोविड-19 के तहत चल रहे 18+ वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Beohari मैं ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन सीधी सांसद रीति पाठक द्वारा किया गया एवं पूरे स्टाफ के साथ मरीजों से मुलाकात कर प्रत्येक मरीजों तक पहुंचने वाला कोविड-19 के कार्यकाल में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए सभी का जन जन तक पहुंचाकर समीक्षा किया गया एवं सभी विस्तर पर नया चद्दर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। सिविल अस्पताल ब्यौहारी के कार्य की सराहना करते हुए सांसद कोविड-19 में कार्य कर रहे समस्त अधिकारी कर्मचारी को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो इस पर भी चर्चा किया गया कोविड-19 कार्यक्रम मैं संलग्न समस्त कर्मचारी पदाधिकारी को सारी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने एवं अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष चर्चा किया गया माननीय विधायक जी द्वारा सिविल अस्पताल ब्यौहारी में कोई भी चीज की कभी भी कमी होती है तुरंत बताने के लिए कहा गया हम हर समय सहयोग के लिए तत्पर तैयार रहेंगे। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल द्वारा चयनित कोरोना वालंटियर ने कलेक्टर महोदय जी से मुलाकात कर अपने कार्यों को बताया गया कलेक्टर महोदय जी द्वारा कोरोना वालंटियर के कामों का अत्यंत सराहना करते हुए समझाएं दिया गया कि अपने क्षेत्र को कुरौना मुक्त बनाना है एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। कोविड-19 के कार्यकाल में विकास खंड ब्यौहारी के समस्त जनता जनार्दन, हॉस्पिटल स्टाफ, अधिकारी कर्मचारी समस्त विभाग हम सब लोग इस महामारी में एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे कोरोना को हराने में ताकत मिलेगी और हम जीतेंगे कोरोना हारेगा हम सब साथ- साथ काम करेंगे निश्चित ही मध्यप्रदेश में ब्यौहारी का प्रथम स्थान आएगा।
0 टिप्पणियाँ