मध्यप्रदेश: सब्जी की दुकान हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, जान बचाकर भागे
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों ने बाजार बंद कराने गई टीम पर पथराव कर भगाया दिया। बता दें कि महिलाओं और बच्चों के पथराव कर देने के बाद पुलिस अधिकारी भी भाग खड़े हुए।
बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हुई थी :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हुई, तभी बाजार बंद कराने गई पुलिस-प्रशासन की टीम को महिलाओं और बच्चों के समूह ने पथराव कर भगा दिया वही कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की, इस वारदात में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, थाना प्रभारी और नगर निगम के वाहन भी प्रभावित हुए हैं।
बता दें कि यह मामला सोमवार सुबह का है, करीब 10 बजे नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस और राजस्व विभाग को भीड़ की सूचना दी गई। निगम अधिकारियों ने बताया कि बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन हो रहा है, ऐसे में टीम वहा पहुँची, जैसे ही बस्ती के लोगों को बाजार बंद कराने के लिए सख्ती दिखाई तो वह आक्रोशित होकर भड़क गए और पत्थरबाजी कर दी।
बता दें कि जिले में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पत्थरबाजी के बाद भागने के लिए मजबूर हो गए, सब अधिकारी भागकर बैढ़न कोतवाली पहुंचे वही इस संबंध में एसपी और एएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराएंगे, अगर बाजार के लोग दोषी पाए गए तो सब पर महामारी अधिनियम के तहम मामला दर्ज होगा।
0 टिप्पणियाँ