कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग में प्रधनमंत्री मोदी ने की कई अहम बातें,बोले घर - घर जाकर....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग में प्रधनमंत्री मोदी ने की कई अहम बातें,बोले घर - घर जाकर....




कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग में प्रधनमंत्री मोदी ने की कई अहम बातें,बोले घर - घर जाकर....


नई दिल्ली।
देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही अब वैक्सीन की भी किल्लत होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोविड और टीकाकरण संबंधी स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम ने निर्देश दिया है कि उच्च परीक्षण सकारात्मकता दर वाले क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट को और बढ़ाने की आवश्यकता है. टेस्ट मार्च की शुरुआत में प्रति सप्ताह लगभग 50 लाख से बढ़कर अब प्रति सप्ताह लगभग 1.3 करोड़ टेस्ट हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर जाकर टेस्ट और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों को बढ़ाने के लिए कहा.
पीएम को देश में घटे पॉजिटिविटी रेट और बढ़ते रिकवरी रेट की भी जानकारी दी गई. बताया गया कि देश के स्वास्थ्य कर्मियों, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप कोरोना के मामले घट रहे हैं. बैठक के दौरान अधिकारियों ने महामारी की राज्य और जिला स्तर की स्थिति, परीक्षण, ऑक्सीजन की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और वैक्सीनेशन रोडमैप पर पूरी जानकारी मुहैया कराई. प्रधानमंत्री ने स्थानीय नियंत्रण रणनीति को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि उन राज्यों में इसका अधिक ध्यान देना है, जहां जिलों में टीपीआर ज्यादा है. पीएम ने आरटी-पीसीआर और रैपिड टेस्ट उन जिलों में ज्यादा बढ़ाने के लिए कहा, जहां पॉजिटिविटी रेट अधिक है. पीएम ने कहा कि टेस्टिंग में ट्रांसपेरेंसी होनी भी जरूरी है, भले ही इसका नतीजा कुछ भी हो.

डोर टु डोर टेस्टिंग पर पीएम का जोरपीएम ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संसाधन बढ़ाए जाने के साथ-साथ घर-घर जांकर कोरोना टेस्ट करने की बात कही. उन्होंने निचले स्तर पर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक उपकरण मुहैया कराकर सशक्त बनाने का भी सुझाव दिया. गांवों में होम आइसोलेशन और इलाज के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइंस को आसान भाषा में उदाहरण सहित उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, '100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है।' उन्हें जानकारी दी गई की कोविड-19 के मैनेजमेंट में ड्रग के सप्लाई का सरकार सक्रियता से मॉनिटरिंग कर रही है। देश में अभी वैक्सीनेशन का तीसरा फेज जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार तक वैक्सीनेशन की कुल 18,04,29,261 खुराक दी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि अब लगातार चार दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रही है। इसके साथ ही कोरोना महामारी को मात दे चुके लोगों का आंकड़ा भी दो करोड़ को पार कर गया है। दो दिन की बढ़त के बाद सक्रिय मामलों में भी 30 हजार से ज्यादा की गिरावट आई है और इनकी संख्या 37 लाख के नीचे आ गई है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से शुक्रवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश भर में 3,26,014 नए मामले मिले हैं, 3,52,850 मरीज ठीक हुए हैं और 3,876 और मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 43 लाख 72 हजार को पार कर गया है। इनमें से दो करोड़ चार लाख 26 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,66,229 मरीजों की अब तक जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 36,69,537 हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ