सीधी:लॉक डाउन का पालन कराने दादर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ली बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश
सीधी।
मझौली जनपद के ग्राम पंचायत भवन दादर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने दर्जनों ग्राम पंचायतों के सचिवों रोजगार सहायकों की बैठक लेकर लॉक डाउन का पालन कराने ,कोविड-19 वायरस को रोकने महत्वपूर्ण निर्देश दिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के भीतर सतत निगरानी करते हुए लोगो को जागरूक करें घर से बाहर कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले मुनादी कराइये,दीवाल लेखन करें ,सभी को मास्क वितरित करिये बीमार व्यक्तियों की जानकारी लें जिससे सही समय पर जांच हो सके ,अन्य राज्यो से आ रहे प्रवासी मजदूरों की जांच के बाद ही घर मे प्रवेश कराएं और उसे 10 दिनों तक घर मे ही रहने की सलाह दें गरीब जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता होने वाले वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध कराएं गरीबो की सेवा सबसे बड़ी सेवा है मुख्य सड़क मार्ग से गाँव की ओर जाने वाली सड़को ,मार्गो को बैरिकेड या नाके के माध्यम से बन्द कराएं जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके ,18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन टीका लगवाइए मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा गांव वालों को कोरोना से बचानी है तभी महामारी रुकेगी यह आप सभी का दायित्व है इस दौरान दादर सहित आसपास के दर्जनों पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे यह आवश्यक बैठक शोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से आयोजित की गई थी।
0 टिप्पणियाँ