बेमौसम बारिश से बढा बीमारियों का खतरा, समय रहते प्रशासन उठाएं आवश्यक कदम- रुद्र प्रताप सिंह, बाबा
सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बेमौसम बारिश से उत्पन्न होने वाली विभिन्न जानलेवा बीमारियों की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पहले से ही कोरोना महामारी की वजह से जिले में त्राहि-त्राहि मची हुई है। ऑक्सीजन वेंटिलेटर एवं दवाओं के अभाव में प्रतिदिन मरीजों की मौतें हो रही है। अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। और अब बेमौसम भारी बारिश से विभिन्न प्रकार की घातक एवं जानलेवा बीमारियां डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया सहित तरह-तरह की मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। उन्होंने कहा है कि इस बेमौसम बारिश से वैसे तो हर जगह नुकसान हो रहा है लेकिन शहरी क्षेत्र में जहां साफ सफाई का अभाव है नालिया कचरे से पटी हुई है। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं शहर के कचरे से पहली बारिश में ही नगर पालिका प्रशासन की साफ सफाई की पोल खुल गई है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते नगर पालिका क्षेत्र सीधी सहित नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं नगर परिषद मझौली क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर साफ सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से नालियों की साफ सफाई नहीं कराई गई तो आने वाले समय में बीमारी की विभीषिका को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा । उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से शहर में जगह जगह पानी भर गया है। नालियां जाम हो गई है। श्री बाबा ने अपने बयान में कहा कि पहले से ही कोरोना की वजह से सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है । लगातार लोगों की जाने जा रहे हैं । आगे यदि बेमौसम बारिश की वजह से मच्छर जनित अन्य बीमारियां बढ़ जाएंगी तो फिर शासन प्रशासन के नियंत्रण से स्थिति बाहर हो जाएगी और लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका क्षेत्र सीधी के साथ ही नगर परिषद रामपुर नैकिन नगर परिषद मझौली सहित सभी हाट बाजार एवं कस्बों में साफ सफाई की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अन्य कचडो से जाम हो गई नालियों की सफाई करवाई जाए । जहां भी पानी भरा हुआ है वहां मच्छर मारने वाली दवाइयों का छिड़काव किया जाए। गरीबों को मच्छरदानी का वितरण किया जाए तथा डीडीटी का छिड़काव अविलंब कराया जाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बाबा ने कहां है कि कुछ किसान कोरोना की बीमारी तथा लॉकडाउन एवं बारिश की वजह से खरीदी केंद्र में अपनी फसल अभी तक नहीं दे पाए हैं अस्तु उपार्जन की तारीख आगे बढ़ाई जाए ताकि समस्त किसान अपनी रवि की फसल बिक्री कर सकें।
0 टिप्पणियाँ