कोरोना वारियर्स नर्स से बात करते भावुक हुए मुख्यमंत्री, सोसल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना वारियर्स नर्स से बात करते भावुक हुए मुख्यमंत्री, सोसल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल




कोरोना वारियर्स नर्स से बात करते भावुक हुए मुख्यमंत्री, सोसल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल



कोरोना वायरस पूरे देश कहर बरपा रहा है लगातर आंकड़े बढ़ रहे हैं देश मे रोज 3 लाख के पार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं सरकार कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन लगा दिया है।अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मुख्यमंत्री नर्स से वीडियो कॉफ्रेसिंग से नर्सो से बात किये।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो  सोशल मीडिया  पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बात करते-करते अपने आंसू पोछते नजर आ रहे हैं. वीडियो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल एक कोरोना वॉरियर्स नर्स की आपबीती सुनकर सीएम बघेल भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल गए. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सीएम ने प्रदेश में बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रही कुछ नर्सों से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.

कार्यक्रम में बलौदा बाज़ार की नर्स वर्षा गोडाने की सेवा भावना जानकर सीएम भूपेश भावुक हो गए.सीएम ने उनकी सेवा भावना को सैल्यूट किया. दरअसल बातचीत में वर्षा ने बताया कि अपनी सास और ननद की कोरोना से मौत के बाद भी वो डयूटी कर रही थीं. वर्षा और उनके बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उनके संघर्ष को सुन सीएम भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ