कोशिश यही कि भूखा न सोएं कोई: दादू
सीधी।
वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा चरण तुलनात्मक रूप से पहले चरण से ज्यादा खतरनाक स्थिति में हैं। जहां पूरे देश से हर समय आसमयिक निधन की खबरें लगातार आ रही हैं। सीधी जिला भी इससे अछूता नहीं है और यहां भी प्रतिदिन कई लोगो के आसमयिक निधन की खबरें लगातार आ रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस सीधी द्वारा अपने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों को लॉकडाउन के कारण हो रही भोजन की अव्यवस्था को दूर करने हेतु एक वृहद अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत युवा कांग्रेस सीधी दोपहर एवं शाम को भोजन पैकेट जिला चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध करा रहे हैं। युवा कांग्रेस सीधी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू स्वयं अपने युवा साथियों के साथ जिला चिकित्सालय में भोजन का पैकेट वितरित करवाते हैं। युंका जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के साथ ही गरीब असहाय एवं शोषित वर्ग के लोगों की तकलीफों को दूर करने का है । हमारी कोशिश यही है कि लॉकडाउन के कारण कोई भूखा ना सोए। कल भोजन वितरण के पश्चात युंका जिलाध्यक्ष द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनके वार्डो में जा कर मिलें एवं मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधाओं एवं जरूरतों की जानकारी ली। तत्पश्चात शहर के अन्य भागों में व्यथित परिवारों से मिलकर उनके भोजन की व्यवस्था तथा अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर दूर करने का प्रयास किया गया। जैसा की विदित है युवा कांग्रेस सीधी द्वारा लॉकडाउन के पहले एक व्यापक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। युवा कांग्रेस सीधी द्वारा आए दिन समाज सेवा करने का हर एक प्रयास काबिले तारीफ है। जिसकी प्रशंसा सीधी जिले की बुद्धिजीवियों एवं कलमकारों द्वारा समय-समय पर की गई है।
राहुल भैया से मिलती है जनसेवा की प्ररेणा
श्री दादू ने अपने इस अभियान के बारे में बताया कि विंध्य क्षेत्र के लाडले नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के दिशा निर्देश पर पूरे विंध्य में सतना रीवा सिंगरौली शहडोल उमरिया सहित सीधी में भी इस महामारी के कारण हो रही लोगों को परेशानी को दूर करने की कोशिश हम सब के द्वारा की जा रही है। उसी दिशा निर्देश के पालन में लॉकडाउन के कारण हो रही भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन किया अव्यवस्था को दूर करने की कोशिश युवा कांग्रेस सीधी द्वारा की जा रही है। युवा कांग्रेस सीधी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि विंध्य के चहेते नेता और हमारे मार्गदर्शक अजय सिंह राहुल भैया द्वारा विंध्य के लोगों की कोरोना काल में हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीधी से बाहर किसी और शहर में निवासरत् है,उनकी हर तकलीफ में राहुल भैया द्वारा मदद की जा रही है। चाहे बेड की व्यवस्था हो, ऑक्सीजन की व्यवस्था हो, इंजेक्शन की व्यवस्था हो या भोजन की व्यवस्था हो हर तरह की मदद उनके द्वारा की जा रही है। श्री दादू ने बताया कि राहुल भैया द्वारा पूर्व में भी बड़े स्तर पर मेडिकल कैंप का आयोजन जिले के अलग-अलग हिस्सों में किया जाता है कभी चुरहट तो कभी मझौली में। मेडिकल कैंप के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़े अस्पतालों में व्यवस्था उनके द्वारा करवाई जाती है। पिछले वर्ष कोरोना काल में उनके द्वारा भारी मात्रा में राशन किट अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर जरूरतमंद परिवारों मैं वितरित करवाया गया था। अजय सिंह राहुल भैया जननायक के साथी जनसेवक भी हैं और हम सबके प्रेरणा स्रोत भी हैं। मानव सेवा का यह भाव हम सबके मन में उन्हीं की सेवा भावना देखकर आती है।
आज भी युंका ने रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद।
शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती महेंद्र प्रजापति को कल से रक्त की आवश्यकता थी, जिस आवश्यकता की पूर्ति युवा कांग्रेस अध्यक्ष के माध्यम से पूरी की गई। जैसा की विदित है कि आए दिन रक्त की आवश्यकता सीधी में होती रहती है जिसकी पूर्ति युवा कांग्रेस सीधी के जिलाध्यक्ष के माध्यम से होती आई है।
भर्ती मरीजों के परिजनों से की अपील
जिला युवा कांग्रेस सीधी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती मरीजों एवं कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आश्वस्त किया है कि वह अपने आप को शहर में अकेला ना समझें उनके खाने की व्यवस्था सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक दीनदयाल रसोई जो कि जिला चिकित्सालय के समीप ही संचालित है, जिला युवा कांग्रेस सीधी उक्त रसोई में सहयोग कर भोजन की व्यवस्था बनायगा। सभी परिजन निर्धारित समय सीमा में दीनदयाल रसोई में पहुंच कर भोजन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ