सीधी कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्रों का किया भ्रमण, बोले टीकाकरण के बारे में ग़लत अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में कोरोना टीकाकरण को गति प्रदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव में कवच का काम करता है। यह कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर तरीका है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि कुछ समय पूर्व जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सर्वे में पाया गया कि उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों ने टीकाकरण नहीं कराया था। जिन व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ था वो कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे। कलेक्टर ने बताया कि अभी तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है, किसी को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं है। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। उन्होंने कहा कि टीका कोरोना संक्रमण से होने वाले प्रभाव को कम कर हमारे जीवन की रक्षा करता है।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा की तथा उन्हें साथ में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए समझाईस देने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी एक साथ जाएं, गांव के गणमान्य नागरिकों की मदद लें और ग्राम वासियों को टीका के फायदे बता कर सभी का टीकाकरण करायें।
टीकाकरण के बारे में गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी दण्डात्मक कार्यवाही
------
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले में कई स्थानों से टीकाकरण के बारे में गलत भ्रांतियां एवं अफवाह फैलाने के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है तथा इनके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और टीकाकरण कराकर स्वयं को तथा परिवार को सुरक्षित करें।
कलेक्टर द्वारा सिहावल विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामों गजरही, पड़रिया तथा देवगवां का भ्रमण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सिहावल सुधीर बेक, ईई आरईएस हिमांशु तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेंद्र दुबे, सीईओ जनपद पंचायत अनिल तिवारी, तहसीलदार आँचल अग्रहरी, नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ल, सीडीपीओ माधुरी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ