डॉ. नागेंद्र दुबे से जानिए वैक्सीन लगवाने के बाद क्या क्या लक्षण दिखाई देना स्वभाविक है

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डॉ. नागेंद्र दुबे से जानिए वैक्सीन लगवाने के बाद क्या क्या लक्षण दिखाई देना स्वभाविक है


डॉ. नागेंद्र दुबे से जानिए वैक्सीन लगवाने के बाद क्या क्या लक्षण दिखाई देना स्वभाविक है 


सीधी।
 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने कोविड टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों और तथ्यों के बारे में बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभावों से हमारा पूरा समाज पीडि़त है। ऐसे में इस संक्रमण को खत्म करने के लिए एकमात्र कारगर उपाय टीका को लगवाना जरूरी है। थोड़ी-बहुत असुविधा होने पर भी यह टीका जरूर लगवाएं, इससे बहुत बड़ा लाभ पूरे समाज के लोगों को मिलेगा। टीका हमारी भलाई के लिए है, हमें डरना नहीं बल्कि इस बात को समझना होगा कि टीके से ही हमने बड़ी माता, पोलियो, नवजात शिशुओं में टिटनेस जैसी बीमारियों का अंत किया है। अब ठीक इसी तरह कोरोना का टीका भी कोरोना महामारी का अंत करेगा। 

  ध्यान रखें, कि आपके सहयोग से ही इस महामारी से आपकी जान बचाई जा सकती है। यह टीका संक्रमण से बचाव के लिए सभी को लगाया जा रहा है, कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाकर भ्रांतियां पैदा कर दिया गया है कि टीका लगने के बाद लोग बीमार और बुखार से पीडि़त हो जाते हैं। टीके से बीमार होने वाली बात सही नहीं है, यदि टीके के बाद बुखार, दर्द होता भी है तो यह सामान्य और स्वाभाविक है इससे पता चलता है कि शरीर में बीमारी से लड़ने की ताकत पहुंच गई है। अभी तक जिले में एक लाख से अधिक और प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हुए हैं इससे सिद्ध होता है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित, असरकारी और हानि रहित है।

आप सभी से अपील है कि आगे आएं और बिना डर के अपने घर-गांव के लोगों को लेकर टीकाकरण केंद्र में कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ