ट्रैन यात्री ध्यान दें: क्या आप भी इन ट्रेनों से कर रहे हैं सफर ,तो ये ट्रेन हो गई हैं रद्द, देखिये लिस्ट
संचालित ट्रेनों को यात्रियों की पर्याप्त संख्या तक नहीं मिल पा रही है. इसके चलते अब संचालित 12 ट्रेनों को मजबूरन रेलवे को कैंसल करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से इस तरह की ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द करने का फैसला किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप-महाप्रबन्धक (सामान्य)/लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 12 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है.
यह सेवायें प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रखी जाएंगी. इन रद्द ट्रेनों में यह प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं, दो ट्रेनों के फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से) भी करने का फैसला किया है
. ट्रेनें इस प्रकार हैं:-
-गाड़ी संख्या 09229, मुंबई सेंट्रल- जयपुर दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.-गाड़ी संख्या 09230, जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09345, रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रेलसेवा 20मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09346, भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल रेलसेवा 21 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09333, इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09334, बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा स्पेशल रेलसेवा 05 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा स्पेशल रेलसेवा 06 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09579, राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा 06 मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल रेलसेवा 07मई आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
0 टिप्पणियाँ